लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4814 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 58 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,50,061 और मृतकों का आंकडा 2393 पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 51,437 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 96,231 लोक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 शिवपाल यादव बोले- ''मैं चाहता हूं सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं, त्याग करने को हूं तैयार''


अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 671 मामले यूपी की राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. इसके अलावा गोरखपुर से 310, कानपुर से 250, प्रयागराज से 203 और बरेली से 177 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. सहारनपुर में 5, कानपुर में 4, वाराणसी और प्रयागराज में 3-3 कोविड मरीजों की जान गई है.


बुलंदशहर: पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट करता था बदमाश, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार  


राज्य में इस वायरस के कारण अब तक  कानपुर में सर्वाधिक 295 मौतें हुई हैं. लखनऊ में 200, मेरठ में 122, वाराणसी में 119 और आगरा में 102 मौतें हुई हैं. कोविड टेस्टिंग में यूपी देश में नंबर वन है. राज्य में अब तक 37 लाख के करीब टेस्ट हो चुके हैं. देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25.26 लाख पहुंच गया है. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 49,036 पहुंच गई है.


WATCH LIVE TV