यूपी: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील `आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्ती बुझाएं, मशाल जलाएं`
उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, `आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!`
लखनऊ: देशभर में विपक्ष युवाओं की बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटा हुआ है. हर पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे को अलग अलग तरीके से उठाने में लगी हुई है. बिहार में RJD ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है और 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की है. इधर उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, 'आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!'
शायरी के जरिये अखिलेश ने की अपील
अखिलेश यादव ने अपनी ट्वीट में एक शायरी भी लिखी है-
"मुट्ठियां जब बंध जाती है नौजवानों की,
नींद उड़ जाती है 'जुल्मी हुक्मरानों' की"
'सरकार में नौजवानों को कुछ हासिल नहीं हुआ'
समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि इस सरकार मे नौजवानों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा था, लेकिन अब बेरोजगारी और बढ़ गई है. ऐसे में यूपी के युवाओं को अपने घरों में अंधेरा कर सरकार को दिखाना होगा कि अंधेरा कितना घना हो गया है.
बिहार में RJD ने भी की है अपील
बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बेरोजगार युवाओं और सामाजिक संगठनों से निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम में हिस्सा लेने की अपील की है.
WATCH LIVE TV