उत्तर प्रदेश में दिखा निसर्ग का असर, गर्मी से मिली राहत, किसान खुश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बारिश, आंधी और कहीं-कहीं तूफान की भी आशंका है. मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आस-पास के जिलों में बारिश होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. इन इलाकों में आंधी और तूफान भी आ सकता है.
लखनऊ: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है. समुद्र तटीय इलाकों के अलावा अब मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पुरवा हवाएं नमी लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक निरंतर पहुंच रही हैं. जलवायु में हुए इस परिवर्तन की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी कम हुई है. पूर्वी यूपी में तेज हवा और गरज-चमक के बीच बारिश भी शुरू हो गई है.
आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बारिश, आंधी और कहीं-कहीं तूफान की भी आशंका है. मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आस-पास के जिलों में बारिश होने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. इन इलाकों में आंधी और तूफान भी आ सकता है.
इसे भी पढ़िए : बाराबंकी में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये लिखा ...
राजधानी में बदल गया मौसम, खिले किसानों के चेहरे
राजधानी लखनऊ में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से एक तरफ जहाँ गर्मी से राहत मिली है वही किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी, जिससे फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
WATCH LIVE TV