UPPSC ने RO/ARO परीक्षा के लिए बनाई 4 सदस्यों की कमेटी, इनकी रिपोर्ट के आधार पर होगा परीक्षा का फैसला
Advertisement
trendingNow12516008

UPPSC ने RO/ARO परीक्षा के लिए बनाई 4 सदस्यों की कमेटी, इनकी रिपोर्ट के आधार पर होगा परीक्षा का फैसला

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO/ARO) 2023 प्रीलिम्स परीक्षा पर आयोग का बड़ा फैसला आया है. आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

UPPSC ने RO/ARO परीक्षा के लिए बनाई 4 सदस्यों की कमेटी, इनकी रिपोर्ट के आधार पर होगा परीक्षा का फैसला

UPPSC Formed 4 Member Committee For RO/ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (RO/ARO) 2023 प्रीलिम्स परीक्षा पर आयोग का बड़ा फैसला आया है. आयोग के वरिष्ठ सदस्य कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसी समिति की रिपोर्ट के आधार पर आयोग आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर फैसला लेगा. आयोग ने 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित RO/ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इस खबर जानकारी आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने दी है.

हालांकि, छात्र अभी भी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि आयोग RO/ARO की परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में आयोजित करे और जल्द से जल्द से परीक्षा की नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी करे. लेकिन सरकार ने अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. सरकार ने फिलहाल RO/ARO की परीक्षा स्ठगित कर दी है. जबकि PCS परीक्षा की नई तारीख को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को किया दो सेशन में किया जाएगा.

इससे पहले, UPPSC ने घोषणा की थी कि बड़ी संख्या में आवेदन और उम्मीदवारों के कारण, UPPSC परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. हजारों UPPSC उम्मीदवारों ने सड़कों पर उतरकर प्रयागराज में UPPSC मुख्यालय के सामने एक शिफ्ट में परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन न करने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

दो शिफ्ट में नहीं होगा परीक्षा का आयोजन
इस मामले का संज्ञान लेते हुए, राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया और मुख्यमंत्री ने UPPSC की PCS परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित करने के फैसले को वापस लेने का आदेश दिया.

समिति की रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
दरअसल, इस साल RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा पेपर लीक के कारण एक बार स्थगित हो चुकी थी, जिसके बाद परीक्षा को आयोजित करने के लिए इसी महीने नया शेड्यूल जारी किया गया था. नए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन आयोग के इस फैसले के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

Trending news