IPS Transfer List : यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें डीजी रैंक के अफसर शामिल हैं. डीजी स्‍पेशल प्रशांत कुमार को एसआईटी का भी चार्ज दिया गया है. आईपीएस दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है. वहीं, सुनील कुमार गुप्‍ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरा रावत को एडीजी प्रशासन बनाया 
वहीं, आईपीएस नीरा रावत को एडीजी 1090 से एडीजी प्रशासन बनाया गया है. आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन से अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी बनाया गया है. जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी मुरादाबाद से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाया गया है. 


एसके भगत को एडीजी भवन एवं कल्‍याण बनाया गया 
अनुपम कुलश्रेष्‍ठ को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. एसके भगत को अपर पुलिस महानिदेशक कल्‍याण एवं अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे से अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्‍याण बनाया गया है. 


रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनीं 
रेणुका मिश्रा को पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी से पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है. स्‍पेशल डीजी प्रशांत कुमार को एसएसआई का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. तनुजा श्रीवास्‍तव को स्‍पेशल डीजी प्रश‍िक्षण से डीजी रूल्‍स एवं मैनुअल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक विशेष जांच का प्रभार दिया गया है. 


संजय एम तरडे डीजी टेलीकॉम बनाए गए 
संजय एम तरडे को पुलिस महानिदेशक प्रश‍िक्षण से पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम बनाया गया है. वहीं, अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेश पीटीसी से अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. बीम राव अंबेडकर पुलिस अकेडमी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. 


WATCH: प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को बड़ी राहत, HC ने सेशन कोर्ट का फैसला बरकरार रखा