मुजफ्फरनगर : आपने किसी भैंसे की कीमत कितनी सुनी होगी. पचास हजार, लाख दो लाख दस लाख. लेकिन यदि आपसे कोई कहे एक भैंसा बिक रहा है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये लगाई गई है तो आप क्या कहेंगे. इस बात पर भले ही आपको यकीन न हो.लेकिन यह सच है. मुजफ्फरनगर पशु मेले में एक भैंसा अपनी कीमत को लेकर खूब फुटेज खा रहा है. लोगों की भारी भीड़ जमा है इसे देखने के लिए. हो भी क्यों न. भैंसे की जितनी कीमत है उस पर तो लोग दर्जनों मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू खरीद लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पिछले शुक्रवार को मेरठ रोड स्थित प्रदर्शनी मैदान पर अलग-अलग राज्यों से आए पशुओं के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें मुर्राह नस्ल के इस भैंसे को विजेता घोषित किया गया और उसके मालिक को साढ़े 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया. वैसे तो इस पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले में देश के कोने-कोने से बहुत सारे जानवरों को लाया गया था, लेकिन चर्चा सिर्फ एक भैंसे की हुई. इसका नाम ‘शूरवीर’ बताया जाता है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने इसके मालिक को अवॉर्ड से नवाजा है. उसे बतौर सम्मान राशि साढ़े 7 लाख रुपये और एक ट्रॉफी दी गई.


क्या है युवराज भैंसे की खासियत
इस भैंसे की उम्र सिर्फ 4 साल है. बात करें यदि इसकी ऊंचाई की तो यह 5 फीट 7 इंच है, जबकि लंबाई करीब 10 फीट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भैंसे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये लगाई गई है. ये भैंसा असल में युवराज नाम के सुप्रसिद्ध भैंसे का भाई है, जिसकी मां का नाम गंगा और पिता का नाम योगराज है. बताया जाता है इसे जन्म देने वाली मां से लेकर इसके पिता और भाई सब अपने-अपने समय में विजेता रहे हैं. इसके कुनबे का कोई भी सदस्य जब भी किसी पशु मेले में पहुंचे वहां विजेता बने हैं. बताया जाता है कि शूरवीर से क्रॉस ब्रीडिंग कराने के लिए पशु मालिक लाखों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: अब्दुल कवि का शस्त्र लाइसेंस आया सामने, उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ रहे तार


10 बार रह चुका है विजेता
मुजफ्फरनगर में ‘शूरवीर’ को जैसे ही विजेता घोषित किया गया, वह सोशल मीडिया वायरल हो गया. यहां तक की किसी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की तरह मेले में उसके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई थी. जानकारी के मुताबिक, यह भैंसा अब तक 10 बार विजेता रह चुका है.  


WATCH: खूब मेहनत के बाद भी पैसे की रहती है तंगी, तो जानें कुंडली के दरिद्र योग को ठीक करने के उपाय