वाराणसी में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 2 साल के बच्चे की मौत, परिवार की छोटी सी लापरवाही पड़ी भारी
वाराणसी के दरेखू में किराये पर रह रहा है परिवार. परिवार के अन्य सदस्य बेसुध पड़े मिले.
जय पाल/वाराणसी : वाराणसी में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां शहर के दरेखू गांव में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर परिवार सोया था. सुबह तक सभी परिजन बेसुध मिले. दम घुटने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किराये के घर पर रहता है परिवार
दरअसल, जौनपुर के चंदवक निवासी राहुल अपनी पत्नी रिंकी और 2 बच्चों (अनुज और डुग्गू) के साथ यहां वाराणसी के दरेखू में किराये के मकान पर रहता है. राहुल टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. बुधवार रात को सभी खाना खाकर अंगीठी जलाकर सो गए.
मां-बाप और एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर
गुरुवार सुबह कमरे से आवाज न आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो अंदर सभी बेसुध पड़े थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने डुग्गू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मां रिंकी, पिता राहुल और बेटे अनुज की हालत गंभीर बताई जा रही है.
छोटे बेटे की थी तबीयत खराब
बताया गया कि राहुल के छोटे बेटे डुग्गू की तबीयत खराब थी. उसे ठंड लग रही थी. इस पर मकान मालिक सोमारू सिंह ने कहा कि बच्चे को डॉक्टर को दिखा दे. राहुल ने अगले दिन दिखाने की बात कह कर सो गए. ठंड ज्यादा थी इसलिए कमरे में अंगीठी जला दी. बताया जा रहा है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई.
WATCH: जोशीमठ: जमीन से फूटा पानी, घरों में पड़ी दरारें, क्या आने वाली है प्रलय