विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच में शतक पूरा करने के बाद जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो BCCI ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
Trending Photos
Gambhir Hug Virat Video: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट के बल्ले से निकल यह सातवां टेस्ट शतक है. बता दें कि इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट की फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता थी, जिसे शतक पूरा कर कोहली ने सबको टेंशन फ्री कर दिया. शतक पूरा करने के बाद विराट जब ड्रेसिंग रूम में गए तो हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें गले लगा लिया.
विराट के शतक से झूम उठे सब
विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके शतक के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी इस शतक की खुशी साफ दिखी. बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जो निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाएगा. वीडियो में पर्दे के पीछे की झलक दिखाई गई है, जिसमें कोहली के पवेलियन लौटने के बाद के पलों को कैद किया गया है. शतक पूरा करने के बाद कोहली का ड्रेसिंग रूम से जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया, जिसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और अन्य भारतीय खिलाड़ी खड़े हुए नजर आए. कोहली के साथियों की तालियों और तारीफ वाला माहौल देखते ही बनता है.
गंभीर ने लगा लिया गले
ऋषभ पंत ने सबसे पहले कोहली के गले लगाया और उन्हें बधाई दी. हालांकि, सबसे यादगार पल कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की ओर से आया, जब कोहली अंदर आ रहे थे, तो गंभीर दौड़कर उनके गले लग गए. यह दोनों के बीच की दोस्ती को भी दर्शाता है. BCCI ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर किया है, जिस पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
टूट गया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. विराट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली का यह सातवां शतक था. इससे पहले उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की हुई थी. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 6 टेस्ट शतक बनाए थे.