किसकी भैंस और किसका बच्चा: आखिर क्यों कराना पड़ा भैंस का DNA टेस्ट, वजह जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
दो साल पहले हुई भैंस के बच्चे की चोरी के मामले में अब पुलिस ने भैंस का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
श्रवण शर्मा\शामली: असली मां-बाप का पता लगाने के लिए DNA टेस्ट की बात, तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर का DNA टेस्ट होने की कोई खबर पढ़ी या सुनी है? यकीनन आपका जवाब ना ही होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के शामली से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भैंस के बच्चे की चोरी के बाद अब पुलिस ने भैस का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में चंद्रपाल कश्यप के घर से दो साल पहले 25 अगस्त 2020 की रात में भैंस का बच्चा चोरी हो गया था. उन्होंने कई दिनों तक खोजबीन के बाद इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी. बाद में पता चला कि भैंस का बच्चा सहारनपुर के बीनपुर गांव में है. पीड़ित ने जब वहां पहुंच कर भैंस के बच्चे को वापस लौटाने की बात कही, तो वहां के लोगों ने साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने फिर पुलिस से गुहार लगाई.
सीएम योगी के खिलाफ मायावती की घेराबंदी, सरकार पर दागे सवाल कहा-पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता
एसपी शामली ने दिए डीएनए टेस्ट के आदेश
पीड़त नें इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ सीएम तक को पत्र लिख डाला. भैंस के बच्चे के चोरी के मामले को बढ़ता देखकर सच्चाई का पता लगाने के लिए एसपी सुकीर्ति माधव ने भैंस और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए.
गांव में बना चर्चा का विषय
दो साल पहले हुई इस चोरी के मामले में डॉक्टर की टीम नें भैंस और उसके तथाकथित बच्चे का DNA टेस्ट कर लिया है. भैंस के DNA टेस्ट का यह मामला अब गांव ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ऐसे में देखना होगा रिपोर्ट में क्या सामने आता है.
Watch live TV