UP News: 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार से पूछे सवाल
69000 Shikshak Bharti Case: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े अभ्यर्थियों ने लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास और घेराव किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने को लेकर सरकार से जवाब मांगा.
Lucknow News: लखनऊ/अतीक अहमद: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राहत नहीं पा सके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग की.
69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग करने के साथ नौकरी देने की आवाज बुलंद की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया. हिरासत में लेकर अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेजा गया.
बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनके सामने करो या मरो की स्थिति है.वो पिछले 66 दिनों से धरना दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से आए आदेश को एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सरकार से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. विकलांग का नाम बदलकर दिव्यांग रख दिया है. जब अधिकार मांगते हैं तो नही मिल रहा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि असली सम्मान जब उनको अधिकार मिलेगा तब होगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का क्यों पालन नहीं किया जा रहा है. अधिकारी धमकी देते हैं कि सड़क पर घूमने को मजबूर कर देंगे. पुलिस बल का प्रयोग करके हमें खदेड़ा जा रहा है.
Watch: मेरठ वालों के लिए अब दूर नहीं रहेगी दिल्ली, इस नवरात्र से बस 62 मिनट पूरा होगा सफर