लखनऊ: Lucknow की स्पेशल NIA कोर्ट ने कानपुर षड्यंत्र मामले ISIS के 8 आतंकियों को दोषों करार दिया है. जानकारी के मुताबिक आईआईएसएस के यह सभी 8 गुर्गे देश के विभिन्न इलाकों  में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. ISIS आतंकी आतिफ मुजफ्फर इस आतंकी गुट  का सरगना बताया जा रहा है. आतिफ मुजफ्फर फरार चल रहे जाकिर नाईक से प्रभावित था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भागने की बनाई थी योजना 
आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के रास्ते बांग्लादेश भागने और कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के जरिये पाकिस्तान जाने की योजना भी बनायी थी ताकी पाकिस्तान के रास्ते ISIS में शामिल होने सीरिया जा सके. उन्होंने ‘हिजरत’ (प्रवास) करने के लिए कोलकाता, सुंदरबन, श्रीनगर, अमृतसर, वाघा बॉर्डर, बाडमेर, जैसलमेर, मुंबई और कोझिकोड सहित देश भर के कई प्रमुख शहरों का दौरा किया था.


ISIS संगठनों से संपर्क करने कश्मीर गए थे शातिर आतंकी 
खुफिया जानकारी के मुताबिक यह सभी शातिर आतंकी ISIS संगठनों ने गुर्गों से संपर्क करने के लिए कश्मीर गआए थे. मार्च 2017 में भोपाल उज्जैन IED बम धमाकों में भी इन आतंकियों का हाथ माना जा रहा है. इस धमाके में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. 


भारत में ISIS का नेटवर्क बिछा रहे थे आतंकी 
एनआईए (NIA) की चार्जशीट के अनुसार, सभी आठ आतंकी आईएसआईएस( ISIS)  का जाल देश में बिछाने की कोशिश कर रहे थे. आईएसआईएस की विचारधारा का गुप्त तरीके से प्रचार कर रहे थे. इतना ही नहीं एनआईए के मुताबिक, जांच में आरोपियों के आईईडी बनाने और यहां तक कि हथियार, गोला-बारूद और आईएसआईएस के झंडे के साथ कई तस्वीरें भी मिली थीं. इस समूह ने कथित तौर पर विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार, विस्फोटक आदि एकत्र किए थे.