Aaj Ka Rashifal 25 March 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 25 मार्च, दिन शनिवार है. यह दिन शनिदेव जी को समर्पित माना जाता है. दिन विधि-विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. जानें आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए  दिन मिलाजुला रहने वाला है. आद अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. मां की सेहत खराब हो सकती है.  छात्रों के कैरियर में प्रगति की संभावना है. अगर छात्र किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, झगड़ा हो सकता है. पति-पत्नी के रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की संभावना है. किसी समारोह में आप परिवार के साथ सम्मिलित होंगे.


वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों का दिन अच्छा रहने वाला है. जॉब कर रहे जातकों को अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. कहीं घूमने फिरने की भी योजना बनाएंगे.छात्रों के लिए दिन ठीक है, शिक्षा में सफलता मिलेगी.नेताओं से भी मिलने का मौका मिलेगा. अपने विरोधियों से सावधान रहें. पैतृक व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उस में कुछ बदलाव करेंगे. भाई-बहन की शिक्षा के लिए धन का निवेश करेंगे. माताजी का सानिध्य मिलेगा.


मिथुन राशि: इनका दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. पॉलिटिक्स में लाभ हो सकता है. नेताओं से संपर्क बनेगा.ऑफिस में दिन खुशियों से भरा रहेगा. सेहत को लेकर सावधान रहें. गाड़ी चलाते समय सावधानी रखें, हेलमेट का प्रयोग करें.  माता-पिता संतान के भविष्य के लिए अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे जातकों को अच्छी डील मिल सकती है. 


कर्क राशि: आज का दिन सफल रहने वाला है. नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. जॉब में प्रगति से प्रसन्न रह सकते हैं. अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा. घर में पूजा, पाठ का आयोजन होगा. कोई बड़ी व्यवसायिक योजना फलीभूत होगी. प्रेमी को कल आपकी कोई बात चुभ सकती है. कैरियर के नजरिए से शुरू किया सफर कारगर रहेगा. कल आप लोगों की मदद भी करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. आप किसी नए कार्य को करने की योजना बनाएंगे.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लव लाइफ को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं. धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आपको धन खर्च करेंगे और कुछ समय भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. परिवार की अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं.


कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों का दिन शुभ रहने वाला है. टेक्निकल व मैनेजमेंट फील्ड के छात्रों को लाभ होने की संभावना है. धन से जुड़ा कोई मसला कल हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में लेन-देन में सावधानी रखें. कहीं पर निवेश न करें. बड़े बुजुर्गों की सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे. 


तुला राशि: इन जातकों का दिन मिलाजुला रहने वाला है. बिजनेस में नए-नए लोगों से संपर्क बनेंगे. आज आपका दिया हुआ उधार वापस आ सकता है. सेहत नरम रह सकती है. जॉब में थोड़े तनाव की स्थिति रहेंगी. रियल स्टेट व मीडिया से संबंधित जातकों के लिए समय बेहतर है. नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके लिए समय अच्छा है. बच्चों की पढ़ाई पर भी अधिक धन खर्च होगा. आप अपने लिए कुछ खरीदारी करेंगे. क्रोध पर काबू रखें. 


वृश्चिक राशि: आपका दिन बेहतर रहने वाला है. आज किसी को पैसे उधार ने दें. रिश्तेदारों के द्वारा शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. छोटे व्यापारियों को भी अपने व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा. परिवार वालों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे. बहन के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. सेहत को लेकर सावधान रहें.


धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. परिवार में सब सही होगा.मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर कार्य करते हुए नजर आएंगे.समाज में मान-सम्मान मिलेगा. किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें. नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अच्छा रोजगार की खबर मिलेगी. युवा कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है. 


मकर राशि: इन जातकों का दिन मिला जुला रहेगा.  बिजनेस में अच्छी डील फाइनल होगी. पारिवारिक जीवन ठीक चलेगा.सेहत का ख्याल रखें. माता-पिता के साथ आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से काफी खुश नजर आएंगे. पूजा, पाठ में सम्मिलित होंगे.  छात्रों को सफलता मिलेगी. माता-पिता संतान के भविष्य के लिए धन का निवेश करेंगे. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे.


कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन ठीक है. युवा लव लाइफ को लेकर काफी खुश नजर आएंगे. काम के सिलसिले में यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं. खर्चे भी आज ज्यादा हो सकते हैं.जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं.भाई को अच्छी नौकरी मिलने से खुश नजर आएंगे. कुंवारे लोगों के रिश्ते की बात चल सकती है. घर में नया मेहमान आ सकता है. अच्छा धन लाभ होगा.


मीन राशि : आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.कहीं से आपका अटाक हुआ पैसा मिलेगा. दूसरों की दखलअंदाजी से परेशानी हो सकती है. आज आप प्लांट, दुकान, मकान खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो समय अच्छा है. सेहत में पहले से सुधार होगा. परिवारा के साथ पिकनिक व शॉपिंग मॉल में जाएंगे. अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

March Horoscope 2023: मार्च में बदल रही कई ग्रहों की चाल, गजलक्ष्मी राजयोग बनने से इन जातकों के पास आएगा खूब सारा पैसा


Geeta Ka Gyan: कर्म-प्रेम का पाठ पढ़ाती हैं भगवद गीता की बातें, सफलता के लिए जीवन में शामिल कर लें श्रीकृष्ण के ये अनमोल वचन


 


Watch: नवरात्रि से चमकेगा इन 4 राशिवालों की किस्मत का सितारा, मां दुर्गा की होगी विशेष कृपा