UP Uttarakhand News Today:  आज 16 जून 2022, दिन गुरुवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. केदारनाथ आपदा की गुरुवार को बरसी है....दिल्ली-नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने राहुल गांधी की आज फिर पेश होंगे. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन समते जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट


यूपी में आने वाले शुक्रवार के मद्देनजर अफसर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने में जुटे हुए हैं. पीलीभीत-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की. सहारनपुर- कारी इमाम अरशद गोरा की लोगों से अपील, अफ़वाहों से बचें, दूसरों को भी बचाएँ.


मोदी सरकार के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन
यूपी और उत्तराखंड में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का गुरुवार को प्रदर्शन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. यूपी कांग्रेस का मोदी  सरकार के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार को प्रदर्शन है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ता राजभवनों का घेराव करेंगे. 


फिर ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी
दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय(ED) के कार्यालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.


देहरादून-दिल्ली में एआईसीसी के एक्शन पर उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद कांग्रेस का विरोध जारी है. कांग्रेस आज राजभवन कूच करेंगे. कांग्रेस के कूच को देखते हुए पुलिस सतर्क है. कूच से पहले राजभवन मार्ग पर बैरियर लगाए जाएंगे.


जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुनवाई आज
यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. याचिका में SC से यूपी सरकार को कार्रवाई रोकने का निर्देश देने के साथ ही बुलडोजर एक्शन के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी जमीयत ने की है.


केदारनाथ आपदा की गुरुवार को बरसी
केदारनाथ आपदा की गुरुवार को बरसी है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 09 साल पहले 16 जून 2013 को आई थी केदारनाथ आपदा
जलप्रलय ने राज्य के पर्वतीय जिलों में जो तांडव मचाया था, उसे याद करते हुए आत्मा कांप जाती है


पठानकोट दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को पठानकोट के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई गई है. इसके अलावा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लयूडी समेत लगभग सभी विभागों के अधिकारी उनके आगमन को लेकर व्यस्त हैं. जिलाधीश भी लगातार विभागों के अधिकारियों से बैठक कर सारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैंय


जम्मू-कश्मीर दौरे राजनाथ सिंह
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे.  राजनाथ सिंह ने बताया कि कल 16 जून को मैं दो दिवसीय यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में रहूंगा. मैं अपनी यात्रा के दौरान अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करूंगा और सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा. मैं 17 जून, शुक्रवार को जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह जी के 'राज्याभिषेक समारोह' की 200वीं वर्षगांठ में भी शामिल होऊंगा:


यमुना महोत्सव का शुभारंभ करेंगे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को यमुना महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. धामी सुबह 9 बजे यमुना सफाई महोत्सव का शुभारंभ व जन चेतना यात्रा को फ्लैग ऑफ करेंगे. उसके बाद सीएम उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही में शिरकत करेंगे.


उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को तीसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का का तीसरा दिन है.  बजट पर सामान्य चर्चा का दिन रहेगा. गुरुवार को फिर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने उतरेगा. गुरुवार देर शाम कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन के अगले दिन के एजेंडे को लेकर चर्चा होगी.


उत्तराखंड में गुरुवार को भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कुमाऊँ मण्डल में ज्यादा बारिश की उम्मीद जताई है. उत्तराखंड में लोगो को झुलसती गर्मी से राहत मिलेगी. गुरुवार से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. कुमाऊँ के चम्पावत, पिथौरागढ़, नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वाल , देहरादून सहित  चमोली सहित उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में भी बारिश की संभावना है.


यूपी में गर्मी की छुट्टियों के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुलने जा रहे हैं.  बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महकमे के बड़े अधिकारी जिला के दौरे पर निकलेंगे. साथ ही जिला व ब्लाक स्तरीय जो टीमें बनाई गई हैं. वे विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ मध्यान्ह भोजन की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल करेगी.


भाकियू की 16 जून से हरिद्वार में महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन की 16 जून से हरिद्वार में होने वाली तीन दिवसीय किसान महापंचायत में कालागढ़ डैम से तीन क्षेत्रीय डैमों को जोड़ने का मुद्दा होगा. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में होने वाले किसान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान राकेश टिकैत ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16,17 और 18 जून को हरिद्वार में किसान शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हरियाणा ,पंजाब ,छत्तीसगढ़ ,बिहार ,राजिस्थान ,उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी तादात में हिस्सा लेंगे. शिविर में बिजली के रेट ,गन्ने का भुगतान ,किसानो पर दर्ज मुक़दमे और सीटू प्लस 50 वाले फार्मूला एमएसपी क़ानून पर जो सरकार ने वादे किये थे उन पर विचार विमर्श किया जायेगा.


यूपी के प्रदेश के राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी का 16 जून को रामपुर दौरा है. वह सैनी,मौर्य व शाक्य समाज के लोगों के साथ मंथन करेंगे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लाल सैनी के अनुसार उप चुनाव के मद्देनजर राज्यमंत्री पहुंचेंगे और समाज के लोगों के साथ वार्ता करेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है.


पीलीभीत दौरे पर वरूण गांधी
बीजेपी सांसद वरूण गांधी एक दिवसीय जनपद दौरे पर गुरुवार को पीलीभीत पहुंचेंगे. उसके बाद वह पूरनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे. इसके बाद  वह दिल्ली वापस लौट जायेंगे.


खटीमा ग्राम उपचुनाव
खटीमा ब्लॉक में 4 ग्राम प्रधान एक क्षेत्र पंचायत और 12  वार्ड मेंबरों के उपचुनाव मैं 31 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. गुरुवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की  नाम वापसी होगी. 


ideo: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें


WATCH LIVE TV