यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 23 मई के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज 23 मई 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ई-विधानसभा में सोमवार से पहला बजट सत्र शुरु होगा...इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 23 मई 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
ई-विधानसभा में सोमवार से पहला बजट सत्र
यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ई-विधानसभा में सोमवार से पहला बजट सत्र शुरु होगा. यूपी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष पूरी तैयारी कर ली है. सदन को लंबा चलाने की विपक्ष की मांग है-कहा जनता के मुद्दों से भाग रही सरकार. सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी तैयार हो गई है. यूपी के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 26 तारीख को यूपी सरकार का बजट पेश होगा. इससे पहले बीजेपी पदाधिकारियों और सरकार की सत्र से पहले रविवार शाम बैठक हुई. यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- ऐतिहासिक दिन है. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- हम उम्मीद करते हैं बहुत शालीनता के साथ सदन चलेगा.बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा- ये बजट ऐतिहासकि होगा.
अखिलेश यादव और सपा के नाराज नेता आजम खान आएंगे करीब
अखिलेश यादव और आजम खान सोमवार को विधानसभा में अगल-बगल सीट पर होंगे. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि आखिरी दोनों एक दूसरे के कितने करीब आते हैं. आखिर जब एक दूसरे के नजदीक होंगे तो अखिलेश यादव का क्या रिएक्शन रहेगा ? इससे पहले रविवार को हुई सपा की बैठक में आजम और शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए.
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े 06 मामले पर सोमवार को अहम सुनवाई होगी. सोमवार को 10 बजे तक सभी पक्षों को कोर्ट में मौजूद रहने को कहा गया. डिस्ट्रिक्ट जज डॉ .अजय कृष्णा विश्वेशा इन मामले को सुनेंगे.
1 सोमवार को सर्वे रिपोर्ट पर सुनवाई।अजय मिश्रा और विशाल सिंह की रिपोर्ट पर सुनवाई
2 मछलियों के संरक्षण पर
3 दीवार गिराए जाने पर
4 मुस्लिम पक्ष की आपत्ति जिसमे ये मांग की जाएगी कि बिना पक्ष सुने कैसे कोर्ट ने उस जगह को रक्षित करने के निर्देश दे दिए, जहां शिवलिंग की बात कही गयी है
5 श्रृंगार गौरी पर प्रतिदिन पूजा अर्चना की मांग
6 हिन्दू पक्ष की मांग की अजय मिश्रा की बाद की रिपोर्ट भी दाखिल होनी चाहिए
नियमित पूजा की याचिका होगी दाखिल
ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद नियमित पूजन की मांग की याचिका सोमवार को दाखिल हो सकती है. सोमवार को शुभ मुहूर्त में काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के नियमित पूजन के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चंपावत में जनसभा और टनकपुर में जनसंपर्क करेंगे. चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव में दमदार जीत के लिए दमखम सीएम पुष्कर धामी दिखा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को रात्रि विश्राम खटीमा में होगा. वह 10:30 बजे चंपावत मुख्य बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 11:45 पर चंपावत के नारियालगांव ने जनसंपर्क व जनसभा में शिरकत करेंगे. दोपहर 2:00 बजे चंपावत के बेलखेत में जनसंपर्क व जनसभा का कार्यक्रम. शाम 4:45 पर टनकपुर चंपावत में जनसंपर्क करेंगे. सीएम पुष्कर धामी सोमवार रात्रि विश्राम भी खटीमा में ही करेंगे.
हरीश रावत के दम पर कांग्रेस का होगा बेड़ा पार ?
हरीश रावत चंपावत उप विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. सोमवार से हरीश रावत भी चंपावत उप चुनाव में एक्टिव नजर आएंगे. पहले से चंपावत में मौजूद पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रण को जीतने के लिए लगाएंगे जोर.
रामपुर कोर्ट में आजम की पेशी
रामपुर कोर्ट में सोमवार को फिर सपा नेता आजम खान की पेशी है. आजम के कुल तीन मामलों में सुनवाई होगी. 'तनख्वाहियों से जूते साफ कराऊंगा' -वाले बयान पर भी पेशी है.
पुलिस मेडल को लेकर अहम बैठक
उत्तराखंड शासन की सोमवार को पुलिस मेडल को लेकर अहम बैठक है. शासन की इस बैठक में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल होंगे.
आपदा प्रबंधन टीम के साथ डीएम की बैठक
देहरादून के डीएम सोमवार को आपदा प्रबंधन टीम के साथ बैठक करेंगे. मानसून की तैयारियों को लेकर डीएम आपदा प्रबंधन टीम के साथ देहरादून में बैठक करेंगे. मानसून से पहले जिला प्रशासन की बैठक के जरिये तैयारियों का खाका खींचा जाएगा. बैठक के जरिये उन इलाकों को भी चिन्हित किया जाएगा, जिनके मानसून के दौरान ज्यादा प्रभावित रहने की संभावना है
विभागीय समीक्षा कर प्रेस वार्ता
उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन राम दास की सोमवार विभागीय समीक्षा कर प्रेस वार्ता करेंगे. 04:00 बजे देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर प्रेस करेंगे. वार्ता विभागीय समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता होगी.
राम भरोसे बाल्मीकि का सोमवार का जालौन दौरा
यूपी राज्य स्तरीय निगरानी समिति सदस्य राम भरोसे बाल्मीकि का सोमवार को जालौन दौरा है. 23 मई को पहुंचेगे जालौन के उरई, सुबह 10 जिले के सभी नगर पालिकाओं , डीपीआरओ और अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
जिला योजना को लेकर बैठक आज
नैनीताल जिला योजना की बैठक सोमवार को होगी. डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी. जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.
विश्व कछुआ दिवस 23 मई सोमवार को मनाया जाएगा
इस मौके पर औरेया में सोमवार को विलुप्त हो रही प्रजातियों को एनजीओ द्वारा चंबल में छोड़ा जायेगा.
Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें
WATCH LIVE TV