यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 25 मई के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज 25 मई 2022, दिन बुधवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. बुधवार को मुकदमे की सुनवाई वाराणसी की जिला कोर्ट में होगी. मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37एकड़ भूमि के मामले में सुनवाई है...इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 25 मई 2022, दिन बुधवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. बुधवार को मुकदमे की सुनवाई वाराणसी की जिला कोर्ट में होगी. भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से मुकदमा दाखिल किया गया है. मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37एकड़ भूमि के मामले में सुनवाई है...इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई मंजूर
ज्ञानवापी मामले में दाखिल दूसरे मुकदमे को सुनवाई के लिए मंजूर किया गया. बुधवार को मुकदमे की सुनवाई वाराणसी की जिला कोर्ट में होगी. भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से मुकदमा दाखिल किया गया है. मस्जिद के गुंबद के ध्वस्तीकरण के साथ हिंदुओं को पूजा की अनुमति देने की मांग है. सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में सुनवाई होगी. यह नया मुकदमा भगवान आदि विशेश्वर विराजमान की तरफ से दाखिल किया गया है.
मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37एकड़ भूमि के मामले में सुनवाई
जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. अधिवक्ताओं और लॉ स्टूडेंट्स द्वारा याचिका दायर की गई है. लॉ की 7 छात्राओं और दिल्ली लखनऊ हाई कोर्ट के 4 अधिवक्ताओं द्वारा दायर किए गए वाद पर मथुरा कोर्ट में होगी सुनवाई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया था. इस जमीन से ईदगाह को हटाने की मांग रखी है. लॉ की छात्राओं ने आईपीसी के सेक्शन 92 को आधार बनाते हुए दावा किया है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जमीन के मालिकाना हक संबंधी कागज पेश करने के लिए 25 मई की तारीख दी थी.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. सत्र में विपक्ष के द्वारा हंगामे के आसार हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के बुधवार के कार्यक्रम
8:30 am: पिथौरागढ़ प्रस्थान
12:30 pm: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुंजी में आयोजित साईकिल रैली और अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग
(कार्यक्रम स्थल गुंजी, धारचूला, पिथौरागढ़)
02: 10 pm: विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण
(कार्यक्रम स्थल डीआरडीओ गेस्ट हाउस पिथौरागढ़)
15:25 pm: पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता
(भाजपा कार्यालय पिथौरागढ़ )
5:10 pm: रात्रि विश्राम खटीमा
आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई
आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई की जाएगी. ये सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होगी. जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में सुनवाई तय है.
आज मिलेगी मौसम की मार से राहत
उत्तराखंड में मौसम की मार से बुधवार को राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश में कमी आएगी. चारधाम यात्रियों को राहत मिलेगी.
परमहंस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी
जगद्गुरु परमहंस की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. धर्मदंड व भगवा वस्त्र धारण कर ताजमहल परिसर में प्रवेश की अनुमति की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है.
कांग्रेस नेता अजय राय की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई
भाई अवधेश राय की हत्या मामले का ट्रायल प्रयागराज में कराने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है. मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत कई आरोपी हैं. कांग्रेस नेता अजय राय ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा सपा नेता आजम खान की भी एक याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
उधमसिंहनगर और नैनीताल के दौरे पर डीजीपी अशोक कुमार
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार उधमसिंहनगर और नैनीताल के दौरे पर रहेंगे. अशोक कुमार जनता से संवाद करेंगे.
आंधी-आकाशीय बिजली से जनहानि-पशुहानि मामला
सीएम योगी ने राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं. मतृकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद के निर्देश दिए गए हैं. घायलों,पशुहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने के निर्देश भी है. सीएम योगी ने कहा है कि सरकार सभी प्रभावितों को पूरी मदद देने के लिए कृतसंकल्पित है.
लखनऊ-राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी में कई नामों पर चर्चा की गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी में 16 नामों पर चर्चा हुई है. संजय सेठ, जय प्रकाश निषाद की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. शिव प्रताप शुक्ला, सुरेंद्र नागर के नाम पर भी चर्चा है. इसके अलावा ज़फर इस्लाम, नरेश अग्रवाल, प्रियंका रावत के नाम पर भी चर्चा की गई है.
Video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें
WATCH LIVE TV