आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 26 सितंबर के बड़े समाचार
आज 26 September 2022, दिन सोमवार है. आज से शारदीय नवरात्रि की हो रही है शुरुआत हो गई है..सीएम योगी का गोरखपुर में प्रवास, शक्ति उपासन करेंगे. CM 16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 26 September 2022, दिन सोमवार है. आज से शारदीय नवरात्रि की हो रही है शुरुआत हो गई है..सीएम योगी का गोरखपुर में प्रवास, शक्ति उपासन करेंगे. CM 16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
आज से शारदीय नवरात्रि की हो रही है शुरुआत
आज नवरात्रि का पहला दिन है.कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
26 सितंबर को सुबह 6:17 बजे से 10:19 बजे तक है, जिसमें 6:17 बजे से 7:55 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग है. इसकी अवधि एक घंटा 38 मिनट है. घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:54 बजे से 12:42 बजे तक है. इसकी अवधि 48 मिनट है.
गोरखपुर में सीएम योगी
गोरखपुर -सीएम योगी का गोरखपुर में प्रवास, शक्ति उपासन करेंगे. CM 16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
नीतीश के चुनाव लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
भदोही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया गांधी ,नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की दिल्ली में आज हुई मुलाकात पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2024 में पहले से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे. अगर नीतीश कुमार यूपी से चुनाव लड़े तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत दो सांसद की है.
पौड़ी कोर्ट में पुलिस तीनों आरोपी की रिमांड के लिए एप्लीकेशन मूव करेगी
आज पौड़ी कोर्ट में पुलिस तीनों आरोपी का रिमांड लेने के लिए एप्लीकेशन मूव करेगी. ऋषिकेश के अवैध रूप से चल रहे सपा और रिजॉर्ट कारवाई कर सकती है. कल डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकता है. अंकिता का परिवार फिलहाल श्रीनगर में ही है. कल सुबह अपने गांव जायेंगे. एसडीएम पौड़ी कल अंकिता के गांव जाएंगे. कल परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा हो सकती है.
अंकिता की मां की तबियत खराब है. अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिवपाल हुए भावुक
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सम्मेलन को संबोधन के दौरान भावुक होते कहा , जब हम सपा सरकार में थे तब हमसे हमारे समर्थकों और विधायकों ने हमसे जो मांगा वो दिया .उस समय हमसे काम निकालने के लिए जीजा साली का रिश्ता निकाला जाता था ,लेकिन जब कमीशन खा -खा कर सम्पन्न हो गए तो रिश्ता तोड़ दिया. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा , बी एस पी के 40 विधायक तोड़कर मुलायम सिंह को मुख्यमंत्री भी हमने ही बनाया था जबकि राज्यपाल ने पार्टी को सरकार बनाने के लिए निमत्रण तक नही दिया था.
करन माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की पीसी
देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संयुक्त प्रेस वार्ता आज
CM योगी का गोरखपुर दौरा/26 सितंबर
नवरात्र प्रथम दिवस पर CM योगी सुबह गोरखपुर दौरे पर पहुचेंगे. सीएम के कार्यक्रम
महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम व महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में सभागार का लोकार्पण व जनसभा
सुबह 11 बजे,जंगल कौड़िया,गोरखपुर
6 बजे- ग्रामीण जलापूर्ति के सम्बंध में बैठक/प्रस्तुतिकरण नमामि गंगे-द्वारा जलशक्ति विभाग
6.30 बजे- ग्रामीण जलापूर्ति के सम्बंध में राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (समस्त जिले VC से जुड़ेंगे)-द्वारा जलशक्ति विभाग
7.10 बजे से- शारदीय नवरात्र तथा विजयदशमी पर्व के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
बैठक में- उपमुख्यमंत्री दोनों,
मंत्रीगण-नगर विकास/पंचायती राज/ऊर्जा/पशुधन
मुख्य सचिव/कृषि उत्पादन आयुक
ACS/PS- गृह/नगर विकास/पंचायती राज/ऊर्जा/पशुधन/ग्राम्य विकास/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश
देहरादून- सीएम धामी के कार्यक्रम
10:30 पूर्वाह्न, नन्दा गौरा योजना के लाभार्थियों को राशि का डिजिटल हस्तांतरण एवं "नन्दा गौरा योजना पोर्टल" का उद्घाटन, (मुख्य सेवक सदन, मा० मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय)
12 मध्याह्न, लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, सचिवालय
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर कल होगा मतदान
Watch Video