UP Uttarakhand News Today:  आज 4 October 2022, दिन मंगलवार है.  आज महानवमी है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखपुर में कन्या पूजन करेंगे समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Navratri 9th Day:महानवमी आज
शारदीय नवरात्रि 2022 अब समापन की ओर है. आज महानवमी मनाई जा रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक है. इस साल 04 अक्टूबर को (सोमवार) शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि है.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है.चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.  प्रतिपदा की तिथि से नवमी की तिथि के मध्य मां दुर्गा विभिन्न रूप लेकर असुरों का वध करती हैं.


सीएम योगी करेंगे कन्या पूजन
गोरखपुर:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में नवमी की तिथि पर मंगलवार सुबह करेंगे कन्या पूजन


कार्यक्रम सुबह 8 बजे से
नवमी तिथि पर कन्या व बटुक पूजन - गोरक्षपीठ
श्रीनाथ जी व समस्त देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम-तिलक हॉल, गोरक्षपीठ
शाम 4 बजे दशमी तिथि में-
गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयदशमी शोभायात्रा, मानसरोवर रामलीला मैदान तक
रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का राजतिलक व आरती
शाम 7 बजे प्रसाद वितरण कार्यक्रम ,मंदिर परिसर​


​देहरादून-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज  पहुंचेंगे उत्तराखंड
राजनाथ सिंह 4:10मिनट पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत करेंगे. 5 अक्टूबर को सीमांत जिले चमोली के दौरे पर रहेंगे. रक्षा मंत्री बद्रीनाथ धाम के साथ ही माणा में सेना के जवानों के बीच जाएंगे. रक्षा मंत्री दशहरे के मौके पर सेना के जवानों के बीच रहेंगे रक्षा मंत्री. रक्षा मंत्री जोशीमठ औली में भी जाने का कार्यक्रम है.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम
9.00-09.15 बजे- शासकीय कार्य
9.30 बजे-आरक्षित
भाजपा प्रदेश कार्यालय, बलबीर रोड, देहरादून
10.30 बजे--शासकीय कार्य, सचिवालय, देहरादून
14.10 बजे -15.00 बजे--आरक्षित
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून
15.00-15.40 बजे--*शासकीय कार्य
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून
16.10 बजे- श्री राजनाथ सिंह, मा. रक्षा मंत्री भारत सरकार के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत हेतु आरक्षित
जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून


देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सक्रिय राजनीति में ब्रेक लेने का किया ऐलान
सोशल मीडिया में लिखा ब्रेक लेने का एक पोस्ट 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव का किया जिक्र. भाजपा संघ को लेकर उठाए सवाल? गैरसैण में विधानसभा और सचिवालय बनाने का किया जिक्र. जनता को विश्वास दिलाने में रहा विफल सक्रिय राजनीति में कुछ विश्राम लेने का ऐलान  किया है.


मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक
UP के पूर्व CM और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत स्थिर बनी हुई है. सोमवार दोपहर को मेदांता अस्पताल ने पहला हेल्थ बुलेटिन जारी किया. इसमें सिर्फ इतना बताया गया है कि वह सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट हैं. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उनका ट्रीटमेंट कर रही है.


सलामती के लिए प्रदेश भर से दुआएं का दौर जारी है


पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की खबर पाने के बाद सैफई में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का हनुमान चालीसा का पाठ और संकट मोचन का जाप शुरू हुआ. सैफई के लोगों का कहना है की ये गांव नेताजी की देन है और आज नेताजी फिर से इस बीमारी से सही होकर घर वापस लौंटेंगे.


Navratri Fasting Tips: नवरात्रि के व्रत में इन चीजों का करें फलाहार, बॉडी में रहेगी भरपूर एनर्जी, नहीं होंगे डिहाइड्रेशन के शिकार


Watch Video