आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 18 जनवरी के बड़े समाचार
आज की ताजा खबर: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की आज की हर छोटी-बड़ी खबरें यहां पर मिलेंगी.
उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 18 जनवरी 2023: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. यूपी के सीएम योगी आज बस्ती दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. तेलंगाना-KCR की रैली में शामिल होंगे अखिलेश. भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश डाटा प्रबंधन कार्यशाला आज प्रदेश भाजपा कार्यालय के मंदिर सभागार में आयोजित होगी. वाराणसी में शुरू हुआ बैलून फेस्टिवल, आज दूसरा दिन समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बस्ती दौरा
12.30 बजे- आगमन,अमर शहीद सत्यवान सिंह, स्टेडियम, बस्ती
12.30 से 2 बजे तक-सांसद खेल महाकुंभ आयोजन में सहभागिता
2 बजे- सूचना प्रदर्शनी का उद्घाटन
2.15 बजे से 3.15 तक/- बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों(सांसद,विधायक) के साथ बैठक.
बस्ती-सांसद खेल महाकुंभ का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद श्री हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है. सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा.
तेलंगाना-KCR की रैली में शामिल होंगे अखिलेश
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ‘थर्ड फ्रंट' की राजनीति का हिस्सा बनने को तैयार हैं. केंद्र की इस राजनीति की शुरुआत अखिलेश यादव बुधवार को तेलंगाना में वहां के मुख्यमंत्री KCR यानी के. चंद्रशेखर राव की रैली में शामिल होकर करेंगे. अखिलेश इस रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात करीब आठ बजे लखनऊ से विशेष विमान से हैदराबाद की उड़ान भरेंगे. वहां वे तेलंगाना (हैदराबाद) में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बुधवार को अखिलेश यादव बेगमपेट से हेलिकॉप्टर के जरिए भावनगरी जिले के यादरी टेंपल पहुंचेंगे. यहां वे करीब एक घंटे रुकेंगे और फिर खम्माम के लिए प्रस्थान करेंगे.
लखनऊ-भाजपा उत्तर प्रदेश की प्रदेश डाटा प्रबंधन कार्यशाला आज प्रदेश भाजपा कार्यालय के मंदिर सभागार में आयोजित होगी
डाटा प्रबंधन अपेक्षित श्रेणी :- जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक, जिला सह संयोजक, आई०टी० संयोजक, सोशल मीडिया संयोजक एवं कार्यालय मंत्री । • सभी क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी भी कार्यशाला में अपेक्षित हैं. कार्यशाला कार्यक्रम (दिनांक : 18 जनवरी 2023, दिन- बुधवार) (पश्चिम क्षेत्र + कानपुर क्षेत्र + गोरखपुर क्षेत्र) प्रथम सत्र :- द्वितीय सत्र :- समय : प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 तक समय : दोपहर 1.00 से दोपहर 3.00 तक (बृज ' क्षेत्र + अवध क्षेत्र + काशी क्षेत्र) तकनीकी सत्र :- समस्त आईटी संयोजक सायं 4.00 से 5.00 तक। • प्रथम सत्र का पंजीकरण प्रातः 09:30 बजे एवं दूसरे सत्र का प्रातः 11:30 बजे होगा.
मथुरा-इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन आज. इन्वेस्टर सम्मिट में सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे इन्वेस्टर्स
18000 करोड का रखा गया है सम्मेलन में लक्ष्य। सांसद हेमा मालिनी रहेंगी मुख्य अतिथि। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण शहीद विधायक और मेयर रहेंगे मौजूद। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा सभी औद्योगिक संगठनों से आने की की गई है अपील। मथुरा के वेटरनरी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा इन्वेस्टर सम्मिट
Varanasi Balloon Festival 2023: वाराणसी में शुरू हुआ बैलून फेस्टिवल, आज दूसरा दिन
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बैलून फेस्टिवल शुरू हो चुका है. इसके साथ ही दोपहर में एक दर्जन नावों ने गंगा की धारा में रेस लगाई. सुबह छह बजे से पहले दो छोटे गुब्बारे उड़ाकर हवा के रुख के अनुसार उड़ान का स्थल निर्धारित किया गया.इसके लिए तीन स्थल सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (कमच्छा), एमपी थिएटर ग्राउंड बीएचयू और डोमरी रामनगर पहले से चिह्नित थे. बैलून में सवार पायलट दल के सदस्य काशी-विश्वनाथ-गंगा की दिव्य-भव्य छटा देख निहाल हो गए. आज दूसरा दिन है.
Joshimath Crisis-जोशीमठ में अब आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने दी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
उत्तराखंड में जोशीमठ के निवासियों के लिए आने वाले चार दिन और भी बहुत कठिन रहने वाले हैं. यहां के निवासी पहले से ही भूस्खलन से बेघर हो रहे हैं. ऊपर से मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताकर, उनकी चिंता और बढ़ा दी है. मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के पैटर्न में बदलाव के कारण राज्य में मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं. प्रदेश में 250 विस्थापित परिवारों को कुल सदस्यों की संख्या 838 है. 615 कक्षा है 2190 लोगों को रोका जा सकता है. पीपलकोटी में 491 जिसमें लोगों को रुकता है. 207 परिवारों को डेढ़ लाख रुपए जा सकता. फैब्रिकेटेड बहुत बनाए जाएंगे. 1 सप्ताह में तैयार हो जा मॉडल दिखाकर आगे काम किया जाएगा. सीबीआरआई के द्वारा बताया गया है पीपलकोटी में जो जमीन देखी गई है भूमि सही है पीपलकोटी में 125 परिवारों के लिए जगह है। सीबीआरआई लीड एजेंसी है उसका काम चलता रहेगा.