लखनऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई है. इसे लेकर संजय सिंह ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया. पोस्ट में लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए और धमकी वाला फोन नंबर शेयर करते हुए संजय सिंह ने पुलिस संज्ञान लेने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बेटे से परेशान बुजुर्ग ने उठाया ऐसा कदम, आगरा डीएम के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी


गोमतीनगर थाने में दर्ज हुआ केस
उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर में उन्होंने बताया है कि एक विशेष नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात शख्स ने उन्हें गोली से उड़ाने की धमकी दी है. वहीं, पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने जानकारी दी है कि संजय सिंह की शिकायत पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस जांच में जुटी है.


संजय सिंह ने किया था ट्वीट
बता दें, संजय सिंह ने इसे लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है "मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं कोई बात नहीं लेकिन मैं उन कायर गुंडों को बताना चाहता हूँ “जुर्म और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना बंद नही करूँगा. लखनऊ पुलिस इस नंबर का संज्ञान लें इसी नंबर से कॉल आई थी. मेरे सहयोगी अजीत पर कॉल डायवर्ट थी." 



प्रयागराज हत्याकांड पर सियासत: प्रियंका के बाद आप सांसद भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे


पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की गोमती नगर पुलिस पुलिस ने संजय सिंह के शिकायत पर मोबाइल नंबर ओनर के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मुकमदा लिख लिया है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.


WATCH LIVE TV