राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि योगी सरकार में वंचित समाज को रोज कुचला जा रहा है, मारा जा रहा है. वह चाहे हाथरस की घटना हो, प्रयागराज की घटना हो या फिर किसी अन्य जगह की घटना हो...
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज के फाफामऊ थाना इलाके में गुरुवार को हुई सामूहिक हत्या (Prayagraj Murder) के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, चुनावी माहौल के बीच इस नरसंहार की वारादात को लेकर अब सियासत तेज होती नजर आ रही है. शुक्रवार को ही कांग्रेस ही राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका दर्द बांटते हुए प्रदेश सरकार (UP Government) पर जमकर तीर चलाए. इसके बाद, रात करीब 10.00 बजे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) भी गोहरी गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.
एक दिन में तैयार नहीं हुई वारदात की पृष्ठभूमि: आप सांसद संजय सिंह
परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब राज्य सभा सांसद (Rajya Sabha MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या दिल दहलाने वाली है. लेकिन, इसकी पृष्ठभूमि एक दिन में तैयार नहीं हुई है, बल्कि 2019 और 2020 में मारपीट के बाद केस दर्ज किया गया था. सितंबर 2021 में एक बार फिर से विवाद हुआ था, जिसके बाद भी के दर्ज कराने के लिए मीडिया और स्थानीय लोगों को दखल देना पड़ा था. उन्होंने कहा है कि एक दिव्यांग बच्चे की निर्मम हत्या की गई है, उसके मां-बाप की हत्या की गई है और एक नाबालिग बच्ची की गैंग रेप कर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा है कि ऐसी दरिंदगी और वहशीपन की घटना हुई है, जिसका उदाहरण मिलना मुश्किल है.
अपने बेटे से परेशान बुजुर्ग ने उठाया ऐसा कदम, आगरा डीएम के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी
सरकार पर जमकर साधा गया निशाना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि योगी सरकार में वंचित समाज को रोज कुचला जा रहा है, मारा जा रहा है. वह चाहे हाथरस की घटना हो, प्रयागराज की घटना हो या फिर किसी अन्य जगह की घटना हो. संजय सिंह ने कहा कि मृतक फूलचंद के भाई कृष्ण चंद्र भारतीया एसएसबी में तैनात हैं. देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनके परिवार के साथ एक बार नहीं कई बार मारपीट की घटना हुई है. इसके बावजूद पुलिस ने सही एक्शन नहीं लिया. इसके चलते इतनी बड़ी घटना सामने दिखाई दे रही है.
कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो घटना घटित हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है. लेकिन राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा मिलनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की कुछ मांगे हैं. अगर उस आधार पर सरकार ने कार्यवाही नहीं की, तो उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेगी.
WATCH LIVE TV