1.29 लाख लाउडस्पीकर्स पर लिया गया एक्शन, धार्मिक स्थलों से हटाकर स्कूलों को सौंपे गए
Action on Loud Speakers: धार्मिक स्थलों से जो लाउडस्पीकर्स उतारे गए हैं, उन्हें स्कूलों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को डोनेट कर दिया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर्स को लेकर सरकार और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. 1.29 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकरों पर एक्शन लिया गया है और देश में मिसाल कायम की है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के साकड़ों धार्मिक स्थलों से 72,509 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसी के साथ करीब 56,558 लाउडस्पीकर्स में साउंड कंट्रोल किया गया है.
समाजवादी पार्टी से नाराजगी को लेकर पहली बार बोले सुभसपा लीडर ओपी राजभर, जानें क्या कहा...
23 अप्रैल को सरकार ने जारी किए थे निर्देश
वहीं, जानकारी के मुताबिक, 13,145 लाउडस्पीकर स्कूलों में बांटे गए हैं और 1583 स्पीकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि योगी सरकार ने बीती 23 अप्रैल को ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश जारी कर दिए थे. हाई कोर्ट के एक आदेश का अनुपालन करते हुए प्रदेश सरकार ने यह अभियान शुरू किया.
काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वर्ण लगाने का काम पूरा, लगाया गया 60 किलोग्राम स्वर्ण
धर्मगुरुओं ने किया सहयोग, शांतिपूर्ण तरीके से चला अभियान
जानकारी के मुताबिक, विभिन्न समुदायों के धार्मिक नेताओं से बात करने के बाद इस अभियान की शुरुआत की गई और इसे शांतिपूर्ण ढंग से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को लाउडस्पीकर्स से होने वाले नॉइस पल्यूशन के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान धर्मगुरुओं ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया और लाउडस्पीकर्स हटाने में सहयोग भी किया.
WATCH LIVE TV