Agniveer Recruitment 2022: UP में 19 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, यहां देखें रैली का पूरा शेड्यूल
Agniveer Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. आज यानी 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. देखें पूरा शेड्यूल...
Army Agniveer Bharti Rally in UP: अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Recruitment 2022) आज से शुरू हो गई है. इंडियन आर्मी अग्निवीरों की भर्ती (Indian Army Agniveer Rally Dates) में शामिल होने के लिए प्रदेश के एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. भर्ती प्रभारी सैन्य अधिकारी के अनुसार भर्ती का शेड्यूल इस प्रकार रखा गया है कि प्रतिदिन छह से आठ हजार युवाओं को दौड़ में शामिल किया जाएगा. पहले दिन फर्रुखाबाद के युवाओं को अवसर दिया गया है.
अग्निवीरों की 12 जिलों में होगी भर्ती रैली (UP Army Agniveer Bharti Rally)
प्रभारी अधिकारी कर्नल विजय राना के मुताबिक, कुल 1,13,041 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें फर्रुखाबाद के अलावा पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, सम्भल, हरदोई व बहराइच सहित कुल 12 जनपदों को शामिल किया गया है. प्रतिदिन लगभग छह से आठ हजार युवा भर्ती में शामिल होने आएंगे. इतनी बड़ी संख्या में आने वाले युवाओं के लिए शहर में विभिन्न व्यवस्थाओं से लेकर शांति व्यवस्था तक सारे इंतजाम किए गए हैं.
अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए गठित होगी टीम
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मुताबिक, भर्ती स्थल के आस-पास पुलिस अधिकारियों के पास बॉडीवार्न कैमरा व वायरलेस सेट उपलब्ध रहेंगे. अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के अनुसार पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की तैनाती हुई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की एक टीम अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की अभिलेखीय जांच करेगी.
अग्निवीर भर्ती का जिलेवार कार्यक्रम (Army Agniveer Bharti Rally District wise in UP)
19 अगस्त - फर्रुखाबाद
21 अगस्त - बरेली
23 अगस्त - हरदोई
25 अगस्त - शाहजहांपुर
27 अगस्त - संभल व बलरामपुर
29 अगस्त - पीलीभीत
30 व 31 अगस्त - लखीमपुर खीरी
01 सितंबर - बदायूं
03 सितंबर - बहराइच
04 व 05 सितंबर - श्रावस्ती, सीतापुर.
यह भी पढ़ें- UPSSSC Lekhpal Exam 2022: यूपी में फिर टली लेखपाल भर्ती परीक्षा, upsssc.gov.in पर जारी होगा एडमिट कार्ड
यह भी देखें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी से 40 साल पहले किसने विदेश में बुलंद किया था भारत का झंडा....