AGNIVEER : आगरा में अग्निवीरों की भर्ती, इन 7 बातों का रखें ध्यान अन्यथा चयन होगा मुश्किल
agniveer bharti 2022 : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Bharti) आगरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज (Anand Engineering College) में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी.
आगरा/मनीष गुप्ता : अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Bharti) आगरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज (Anand Engineering College) में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी. इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़ , एटा, फिरोजाबाद , मैनपुरी , इटावा, जालौन , झांसी, ललितपुर , हाथरस और कासगंज जिलों समेत 12 जिलों के युवक शामिल हो सकते हैं.
1 लाख 75 हजार से ज्यादा आवेदन
आगरा में अग्निवीरों की भर्ती को आगरा प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.भर्ती में आवेदनकर्ताओं की संख्या 1 लाख 75 हजार पहुंच गई है. भर्ती में आगरा एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम किरावली भी मौजूद रहेंगे.अन्य जिलों से आने बच्चों के लिए की आने जाने की बसों से व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक से लेकर सर्टिफिकेट सत्यापन की व्यवस्था
ट्रैफिक की व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी व्यवस्था की गई है. डीआईओएस की ओर से शिक्षकों की व्यवस्था की गई है जिस से आने वाले बच्चों के कागजों का सत्यापन हो सके.जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ने कहा कि भर्ती को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.
इन बातों का ध्यान रखें
1. अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा और शारीरिक नापजोख रखने वाले युवक ही इसमें शामिल हों, अन्यथा ऐन वक्त में उन्हें बाहर किया जा सकता है.
2. सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी साथ जरूर रखें ताकि ऐन वक्त पर समस्या न हो
3. शरीर पर टैटू जैसे निशान पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में स्किन पर टैटू है तो उसे पहले ही हटवा दें.
4. आपके पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए अन्यथा आपको बाहर कर दिया जाएगा
5. एनसीसी, खेलकूद, जाति-धर्म से जुड़े प्रमाणपत्र भी होंगे तो बेहतर रहेगा.
6. रैली के दौरान मेडिकल टेस्ट होगा. ऐसे में अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है, तो उसे कतई नहीं छिपाएं, अन्यथा चयन नहीं होगा.
7.कलर ब्लाइंडनेस या देखने-सुनने में दिक्कत जैसी समस्याओं पर चयन नहीं होगा.
सेना ने जारी किया आदेश
सेना ने इसका आदेश जारी कर दिया है. आगरा के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी भर्ती रैली आयोजित होगी. इसमें बरेली, मेरठ, लखनऊ, अमेठी वाराणसी जिलों से संबंधित जिले शामिल हैं.
Hot Bhojpuri Actresses : भोजपुरी की इन हसीनाओं को MMS ने किया बदनाम, और फिर ऐसे बदल गए दिन