अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा `घटिया आजम खां` रोड, आगरा मेयर ने किया लोकार्पण
आगरा (Agra) के मेयर नवीन जैन ने कहा कि ये आगरा का सौभाग्य है कि अशोक सिंघल जी (Ashok Singhal) के नाम पर रोड का नाम रखा गया है. हम गुलामी की कोई भी निशानी नही रखने देंगे जो हिन्दूओं को गुलामी याद दिलाए. अशोक सिंघल जी का जन्म आगरा में यही हुआ था और आज.....
आगरा: चुनाव आते ही दिल्ली की तरह यूपी (UP) में जगहों के नाम बदलने की होड़ लगी है. इसी क्रम में आगरा नगर निगम (Agra Nagar Nigam) लगातार जगहों के नाम बदलने में लगा हुआ है. रविवार को आगरा घटिया आजम खान रोड (Ghatia Azam khan) का नाम बदलकर स्व. अशोक सिंघल मार्ग (Ashok Singhal Marg) कर दिया गया है.
यूपी-उत्तराखंड में शीतलहर के कहर के बीच जारी है सियासी गर्मी, डालें आज होने वाली बड़ी खबरों पर नजर
आगरा मेयर नवीन जैन ने घटिया आजम खान रोड का नाम बदलकर अशोक सिंघल के नाम पर रख दिया है. जिसका कल विधिवत उद्धघाटन किया गया है. घटिया आजम खान का बदलने के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. घटिया आजम खान का नाम बदलने के मौके पर आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि ये आगरा का सौभाग्य है कि अशोक सिंघल जी के नाम पर रोड का नाम रखा गया है. हम गुलामी की कोई भी निशानी नही रखने देंगे जो हिन्दूओं को गुलामी याद दिलाए. अशोक सिंघल जी का जन्म आगरा में यही हुआ था और आज अशोक सिंघल जी के नाम पर यहां का नाम घटिया आजम खान से बदलकर अशोक सिंघल जी के नाम पर रखा गया है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने सुल्तानगंज पुलिया का नाम बदलकर उसे विकल चौक किया. मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग किया. हमारा प्रयास है कि जिन महान लोगों ने आगरा शहर, समाज और देश के लिए विशेष योगदान दिया. उन्हें शहरवासी किसी न किसी रूप में याद रखें.
यहीं हुआ था अशोक सिंघल का जन्म
अशोक सिंघल का जन्म 15 सितंबर 1926 को आगरा के घटिया आजम खां सिटी स्टेशन रोड पर हुआ था. अशोक सिंघल के पिता एक सरकारी ऑफिस में काम करते थे. इंजीनियर की नौकरी करने के बजाए उन्होंने समाज सेवा का मार्ग चुना और आगे चलकर आरएसएस (RSS) के पूर्णकालिक प्रचारक बन गये. उन्होंने उत्तर प्रदेश और आस-पास की जगहों पर संघ के लिये लंबे समय के लिये काम किया और फिर दिल्ली-हरियाणा में प्रांत प्रचारक बने.
WATCH LIVE TV