Agra News: विश्व के सात अजूबों में से शामिल ताजमहल (Taj Mahal) अक्सर किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता है. इस बार ताजमहल परिसर में तीन पर्यटकों द्वारा नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां केरल से आए तीन पर्यटकों ने गार्डन में नमाज पढ़ी. फिलहाल पर्यटकों से माफीनामा लिखवा कर उन्हें छोड़ दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला ?
मामला, बीते मंगलवार को केरल से तीन पर्यटक अनस, मंसूरी और अवसद ताजमहल आए थे. इस दौरान तीनों जिलूखाना की तरफ गार्डन में चले गए. तभी समय होने पर तीनों ने नमाज पढ़ना शुरू किया. इस पर मौके पर मौजूद ASI के कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने तीनों पर्यटकों को नमाज पढ़ते देखा और फौरन ही तीनों को पकड़ लिया. इसके बाद तीनों पर्यटकों को सीआईएसएफ ऑफिस ले जाया गया. जहां करीब एक घंटे तक तीनों पर्यटकों से पूछताछ की गई. 


यह भी पढ़ें- 'जन्माष्टमी पर काटा केक या लगाया पिज्जा-बर्गर का भोग तो मिलेगी सजा'-काली सेना प्रमुख


नियमों की नहीं थी जानकारी 
पूछताछ में पर्यटकों ने अपनी गलती स्वीकार की. साथ ही कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी इसलिए वे नमाज पढ़ रहे थे.  
पर्यटकों द्वारा गलती स्वीकार करने पर सीआईएसएफ ने माफीनामा लिखवा कर पर्यटकों को छोड़ दिया गया. इसके साथ ही भविष्य में दोबारा गलती ना करने की चेतावनी भी दी गई. आपको बता दें कि ताजमहल में शुक्रवार को ही नमाज पढ़ी जाती है. वो भी उन स्थानीय लोगों द्वारा जिन्हें अनुमति मिली हुई है.


यह भी पढ़ें- जौनपुर: शहीद परिवार को किए गए वादे अभी तक नहीं हुए पूरे, पत्नी को नहीं मिली नौकरी


 


ताजमहल में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा ग्राम प्रधान
वहीं, मंगलवार को ही ताजमहल के पश्चिमी गेट पर भी एक और घटना घटी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फिरोजाबाद का एक ग्राम प्रधान रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया. सुरक्षा जांच से पहले प्रधान ने रिवॉल्वर निकाली और सुरक्षाकर्मियों से पूछा कि इसे कहां रखनी है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में पता चला कि रिवॉल्वर लाइसेंसी है. ग्राम प्रधान ने बताया कि उसे नियमों की जानकारी नहीं थी. इस पर पुलिस ने उसे बाद में माफीनामा लेकर हिदायत देते हुए छोड़ दिया. 


Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल