शुभम पांडे/लखनऊ: राजधानी क्षेत्र में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आज लखनऊ की हवा में प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि देखी गई. हालात इतने खराब हो गए हैं कि जहां सुबह धूप खिली होनी चाहिए थी वहां धुंध छाई रही. शहर मे बढ़ते प्रदूषण के आंकड़े परेशान करने वाले सिद्ध हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चरम पर पहुंचा प्रदूषण स्तर
लखनऊ में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से लखनऊ की हवा में प्रदूषण की मात्रा देखी जा रही है. वहीं राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 के आंकड़े पर पहुंच गया है. राजधानी के कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा रही, जिसमें तालकटोरा क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 दर्ज किया गया जो ये दर्शाता है कि लखनऊ का वातावरण जहरीला है.


Zika Virus: कानपुर के बाद अब कन्नौज में जीका वायरस का एक केस मिला, 80 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा


स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जाहिर की चिंता
प्रदूषण के अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंचने पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अपनी चिंता जाहिर की है. उनका मानना है कि यदि इसी प्रकार शहर की हवा प्रदूषित रही तो लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाएगी. ये प्रदूषण उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ संबंधी जैसी बीमारी है. कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए तो ये बहुत ही नुकसानदायक साबित होगा क्योंकि ये प्रदूषण उनके ऑक्सीजन लेवल को प्रभावित कर सकता है.


भारत में नहीं था दमघोंटू पटाखों का चलन, इस पड़ोसी दुश्मन देश से 600 साल पहले आया प्रदूषण का यह जंजाल


नगर निगम कर रहा प्रयास


जहराली होती हवा के बीच नगर निगम प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहा है. नगर निगम द्वारा प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में स्माग गन चलाए जा रहे हैं. Pollution से निपटने के लिए नगर निगम लखनऊ में एक खास व्यवस्था भी करने जा रहा है, जिसके तहत एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लखनऊ में बनाया जाएगा. इस सिस्टम के माध्यम से लखनऊ की तमाम ऊंची इमारतों पर सेंसर लगाए जाएंगे जिससे राजधानी के हर क्षेत्र की प्रदूषण से संबंधित गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. 


अगर किसी क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की जाती है तो ऐसी स्थिति में मॉनिटरिंग स्टेशन में बैठे कर्मचारी,अधिकारियों को इसकी सूचना देंगे. जिसके बाद अधिकारी उचित निर्णय लेकर प्रदूषण नियंत्रण के अपने प्रयास शुरू करेंगे.


WATCH LIVE TV