Air Pollution In UP : उत्तर प्रदेश के नोएडा- ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद जैसे एनसीआर के शहर ही नहीं,कानपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत 20 शहरों में भी वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. अयोध्या फैजाबाद में भी हवा काफी जहरीली है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में तो वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. यहां एक्यूआई 400 से 450 तक पहुंच गया है. कानपुर, अयोध्या, हापुड़, बागपत जैसे इलाकों में भी हालात गंभीर हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के शुक्रवार 11 बजे के ये आंकड़े हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Live Uttar Pradesh Uttarakhand: नोएडा के बाद दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, प्रदूषण को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला


नोएडा में कक्षा 1- 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गाजियाबाद में भी ऐसा हो सकता है. ग्रैप योजना के तहत एनसीआर से भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री भी प्रतिबंधित कर दी गई है. मालूम हो कि 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक स्थिति माना जाता है.


AIR QUALITY INDEX (AQI level)


नोएडा (Noida)
सेक्टर 62: 471
सेक्टर 1 :404
सेक्टर 116 :423
सेक्टर 125 : 371


ग्रेटर नोएडा(Greater Noida)
नॉलेज पार्क 3 -457
नॉलेज पार्क 5- 420


गाजियाबाद (Ghaziabad)
इंदिरापुरम : 401
लोनी : 405
संजय नगर - 394


लखनऊ (Lucknow)
गोमती नगर - 269
तालकटोरा-379
कुकरैल- 214
बीआर अंबेडकर- 260


कानपुर (Kanpur)
किदवई नगर- 327
नेहरू नगर 448
कल्याणपुर-338


अन्य शहरों का हाल
अयोध्या : 244
आगरा : 204
बागपत : 253
हापुड़ : 280
मुजफ्फरनगर : 336
झांसी : 274
मेरठ : 218
बुलंदशहर : 231
प्रयागराज : 187
वाराणसी : 128
मुरादाबाद :89
बरेली : 152
गोरखपुर :184
खुर्जा- 181
फिरोजाबाद-297


उत्तराखंड (Uttarakhand)
Haridwar-112
Dehradun- 114