अब्दुल सत्तार/झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhanshi) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नागिन ने घर में डेरा जमा लिया है. आम तौर पर कोई सांप या इस तरह का जीव घर में घुसता है, तो वह खुद-बखुद अपनी जगह बदल लेता है, लेकिन ये मामला तो बिलकुल ऊल्टा ही है. विषैली नागिन लगभग तीन हफ्तों से कमरे में रह रही है. आइए बताते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झांसी के पूंछ कस्बे में घर में एक घुसी नागिन
आपको बता दें कि झांसी जिले के कस्बा पूंछ के एक घर में एक नागिन ने पिछले 20 दिनों से अपना डेरा जमा रखा है. इन सबके बीच हैरत की बात ये है कि घर के लोग भी इस नागिन को भगाने की कोशिश तक नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं घर के लोग तो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि वह नागिन खुद बखुद घर से निकलकर बाहर चली जाए. दूसरी तरफ नागिन है कि घर छोड़ने का नाम तक नहीं ले रही है. वह कभी एक कमरे में रहती है तो कभी दूसरे कमरे में चली जाती है. बता दें कि घर के लोग इस नागिन के लिए बाकायदा दूध की व्यवस्था भी कर रहे हैं. नागिन घर में रहकर दूध पी रही है.


सामने दूध रख देने पर दूध पी लेती है नागिन
इस मामले में पूंछ कस्बे के रहने वाले अमर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले बीस दिन से नागिन उसके घर में है. उसने किसी ने काटा नहीं है. जब दूध रख देते हैं तो वह उसे पी लेती है. उन्होंने बताया कि इससे पहले वह घर के एक कमरे में आ गई थी. इसके बाद वह कुछ दिन पहले घर के दूसरे कमरे में चली गई है. इसने अभी तक किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की है. 


महिला ने दी जानकारी
घर की महिला सुमन ने भी इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागिन को घर में घुसे हुए अब बीस दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. हम उसके सामने दूध रख देते हैं, तो वह पी लेती है. खैर मामला जो भी हो ऐसा करना जानलेवा भी हो सकता है. अब देखना ये है कि नागिन खुद से घर से चली जाएगी या घर के लोग सपेरे की मदद से उसे निकाला जाएगा.