लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की 6 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. अखिलेश यादव के बेहद करीबी और उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का लखनऊ उत्‍तर से टिकट काट दिया गया है. सपा ने यहां से 28 साल की पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा है. अभिषेक मिश्रा वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा​सचिव और प्रवक्ता हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा ने लखनऊ कैंट सीट से राजू गांधी, लखनऊ मध्य सीट से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पूर्व से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, लखनऊ पश्चिम से अरमान और बख्शी का तालाब से गोमती यादव को अपना प्रत्‍याशी बनाया है. अभिषेक मिश्रा ने 2012 में लखनऊ उत्‍तर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वह अखिलेश सरकार में मंत्री बने. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें इस सीट पर भाजपा के नीरज वोरा के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


कौन हैं पूजा शुक्ला जिनके लिए कटा अभिषेक मिश्रा का टिकट
अखिलेश ने अपने करीबी अभिषेक मिश्रा का टिकट जिस युवा सपा नेत्री के लिए काटा है उनका नाम है पूजा शुक्ला. पूजा ने समाजवादी पार्टी की ओर से मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इस नाते उनको जेल भी जाना पड़ा था. समाजवादी छात्रसभा की तेज तर्रार लीडर पूजा शुक्ला का नाम लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने में भी आ चुका है.


लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से अपने सियासी करियर की शुरुआत करने वाली पूजा इलाके में करीब तीन साल से सक्रिय हैं. खास बात यह है कि युवाओं और महिलाओं के अलावा बुजुर्गों के बीच भी पूजा लगातार अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं. पूजा शुक्ला सामान्य फमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं. उनकी मां हाउस वाइफ हैं. एक छोटी बहन है जो अभी पढ़ाई कर रही है. देखने वाली बात होगी कि भाजपा लखनऊ उत्‍तर से सपा की पूजा शुक्ला के सामने किसको मैदान में उतारती है.


समाजवादी पार्टी के सबसे पढ़े लिखे नेताओं में हैं अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा की गिनती समाजवादी पार्टी के सबसे पढ़े लिखे नेताओं में होती है. वह राजनीति में आने से पहले IIM Ahmedabad में Business Policy Area (Strategy & Innovation) डिपार्टमेंट के फैकल्टी थे. प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने स्कॉटलैंड की ग्लास्गो यूनि​वर्सिटी से मैनेजमेंट में एमएससी की ड्रिगी हासिल की है. उन्होंने इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी और एमफिल की डिग्री ली है. अभिषेक मिश्रा रक्षा और गृह मंत्रालय में कंसल्टेंट के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, साथ ही नए IAS और IPS अफसरों के ट्रेनिंग प्रोग्राम से भी जुड़े रहे हैं.


WATCH LIVE TV