लखनऊ: जल्द ही समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में नए चेहरे नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया का जिम्मा संभाल रही टीम को बदलने का मन बना लिया है. कुछ समय पहले सपा की सोशल मीडिया का जिम्मा संभाल रही टीम के ट्वीट विवादों में रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पार्टी का टि्वटर हैंडल देख रहे मनीष जगन अग्रवाल अपने ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए थे. असंसदीय भाषा का प्रयोग करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.मनीष की रिहाई हो गई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक सपा अध्यक्ष ने अब यह जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने का मन बना लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पहले सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से कई बार की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कुछ मुकदमे हजरतगंज थाने में दर्ज करवाए गए थे. इसी क्रम में पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया था. हालांकि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद काफी हंगामा हुआ. पार्टी वर्कर को छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव स्वयं ही पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे. उसके बाद उन्होंने जेल में जाकर भी मनीष जगन अग्रवाल से मुलाकात की थी. इसके अगले दिन ही सपा कार्यकर्ता की जेल से रिहाई भी हो गई थी. इस पूरे प्रकरण में सपा की किरकिरी भी हुई है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा जल्द ही सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को देगी. बताया जा रहा है कि इसे लेकर लगातार मंथन जारी है. अगले कुछ दिनों के भीतर सपा की नई सोशल मीडिया टीम सामने आ सकती है.


Watch: जमीन से फूटा पानी, घरों में पड़ी दरारें, क्या आने वाली है प्रलय