अखिलेश यादव अहमदाबाद पहुंचे, गुजरात में बीजेपी की पहली सरकार गिराने वाले नेता से मुलाकात की
Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव गुजरात दौरे पर हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अहमदाबाद में कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए साथ ही सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
Akhilesh Yadav Gujarat Visit : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. यूपी में निकाय चुनाव की रणभेरी बजने के बीच अखिलेश यादव का यह अहमदाबाद दौरा हो रहा है. सपा अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात भी की. गुजरात में बीजेपी की पहली सरकार से बगावत करने वाले शंकर सिंह वाघेला से अखिलेश की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इससे पहले अखिलेश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में अहम बैठक भी की.
समाजवादी पार्टी लंबे समय से यूपी से बाहर पैर पसारने की योजना पर काम कर रही है. उसने मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे उत्तर भारतीय राज्य ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों में अपना संगठन खड़ा करने की कोशिश की है. हालांकि उसे ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है. यूपी में भी सपा के लगातार सत्ता से बाहर रहने का असर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ा है.
वाघेला गुजरात के कद्दावर नेता रहे
अखिलेश के वाघेला के घर वैवाहिक समारोह में शामिल होने की संभावना है.शंकर सिंह वाघेला गुजरात के कद्दावर नेता रहे हैं, बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, लेकिन 2017 के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल के खिलाफ उन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी. यह सर्वविदित है कि गुजरात में जब भाजपा की केशूभाई पटेल की अगुवाई की सरकार बने छह महीने ही हुए थे तो शंकर सिंह वाघेला ने बगावत का झंडा बुलंद किया था. उनके नेतृत्व में विधायकों के विद्रोह के कारण केशुभाई पटेल को सत्ता गंवानी पड़ी थी.
गुजरात के बापू कहे जाते हैं वाघेला
बाघेला गुजरात की सियासत में अहम भूमिका रखते हैं. लंबी राजनीतिक पारी खेल चुके क्षत्रिय नेता वाघेला गुजरात में बापू के नाम से मशहूर हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोदी लहर के आगे वाघेला कुछ खास असर नहीं डाल सके. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला (former Gujarat Chief Minister Shankarsinh Vaghela) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपने पोते के विवाह समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने का न्योता दिया था.यह वेडिंग रिसेप्शन 12 मार्च को है.