अलीगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav 2022) से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (SP-RLD) एक बार फिर से संयुक्त रैली करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के इगलास (Iglas) में 23 दिसंबर यानी गुरुवार  को एसपी और आरएलडी की संयुक्त जनसभा होगी. इस रैली के जरिए एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी एक साथ मंच साझा करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए एसपी और आरएलडी के नेता जुटे हुए हैं. सपा-रालोद की जनसभा में आगरा से भी बड़ी संख्या में दोनों दलों के कार्यकर्ता जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव से पहले मिल सकता है निषाद समाज को तोहफा, योगी सरकार ने शुरू की आरक्षण देने की प्रक्रिया


आगरा की छह सीटों पर 60 दावेदार
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से 6 विधानसभा सीटों पर 60 दावेदार हैं और वहीं रालोद (RLD) ने तीन सीटों पर दावा किया है. पार्टी ने सभी नेताओं को क्षमता के मुताबिक शक्ति प्रदर्शन का लक्ष्य दिया है. आगरा से 25 हजार लोगों को रैली में जुटाने की कोशिश होगी. एसपी के साथ रालोद ने अपने प्रत्याशियों और नेताओं को खेड़ागढ़, एत्मादपुर और बाह विधानसभा की जिम्मेदारी सपा जिला इकाई को दी गई है.


मेरठ में की थी जयंत और अखिलेश ने रैली
बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की संयुक्त रैली मेरठ में हो चुकी है. अभी तक दोनों ही दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि सपा आरएलडी को तीन दर्जन सीटें दे सकती है. कुछ सीटों पर सपा नेता आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.


टिकट चाहने वालों को मिला लक्ष्य
इगलास की भूमि चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है. उनकी जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जाएगी. ये रैली 150 बीघे में होगी. पदाधिकारियों को रैली के लिए भीड़ एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों को लक्ष्य दिया हैं. जिसमें  कहा गया कि जो जितने ज्यादा लोगों को रैली में लाएगा, उसकी दावेदारी उतनी ही मजबूत होगी. इससे पहले आगरा में रविवार को सपा एमएलसी और रैली के प्रभारी संजय लाठर ने रैली की तैयारियों की समीक्षा की और पदाधिकारियों और टिकट चाहने  वालों को लक्ष्य सौंपा गया. 


मुस्लिम आबादी को लेकर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का विवादित बयान, कहा-इनका काम सिर्फ बच्चे पैदा...


मुलायम सिंह और मोहन भागवत की मुलाकात से गरमाई सियासत, तस्वीर पर कांग्रेस का तंज-नई सपा में 'स' का मतलब संघवाद


WATCH LIVE TV