UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने PM MODI के बयान पर किया पलटवार, कहा- इस बार झूठ का हवाई जहाज UP में लैंड नहीं होगा
UP Election 2022: समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है उतना बड़ा झूठ बोलता है. इस बार झूठ का हवाई जहाज उत्तर प्रदेश में लैंड नहीं होगा.बिजनौर में इत्र की शीशी बनती है, हम सुगंध वाले लोग हैं, दूसरे नफरत की दुर्गंध फैला रहे हैं.
बिजनौर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो लड़कों की जोड़ी वाले बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 'बच्चा' या 'लड़का' कह सकते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करता. सपा और आरएलडी किसानों के सम्मान की लड़ाई के लिए हमलोग साथ आए हैं. हमें गर्व है कि हम परिवार वाले हैं इसीलिए जनता का दुख दर्द समझते हैं. हम झोला उठा कर कही नहीं जाएंगे. कोरोना के समय जैसे मजदूर पैदल चलकर आए अगर कोई परिवार वाला सीएम रहता तो उनको पैदल नहीं चलने देता.
एक रंगी लोगों को हटाना है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गुरुवार को बिजनौर में एक रैली कर रह रहे हैं. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार हुआ है. हम बहुरंगी हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं. अबकी बार एक रंगी लोगों को हटाना है.
पैदल चलने वाले एक नेता को गोरखपुर भेज दिया है: अखिलेश यादव
सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारा सौहार्द खत्म किया है. हम भाईचारा बचाने के लिए काम कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हुआ है. भाजपा में ये लोग एक-दूसरे के इंजन के पहिए खोल रहे हैं. पैदल चलने वाले एक नेता को गोरखपुर भेज दिया है. यह चुनाव भाईचारा बनाम भाजपा है.
समाजवादी प्रमुख ने कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है उतना बड़ा झूठ बोलता है. इस बार झूठ का हवाई जहाज उत्तर प्रदेश में लैंड नहीं होगा.बिजनौर में इत्र की शीशी बनती है, हम सुगंध वाले लोग हैं, दूसरे नफरत की दुर्गंध फैला रहे हैं.
WATCH LIVE TV