श्याम तिवारी/कानपुर: पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर में जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर1.45 पर जेल पहुंचेंगे, 2:30 बजे तक वह इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. सपा विधायक इरफान सोलंकी पिछले दो हफ्ते से जिला कारागार में बंद हैं. उन पर एक महिला के जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश में मकान को आग के हवाले करने का गंभीर आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इस मामले में एमएलए और उसके भाई समेत कई लोगों पर मुकदमा किया था. 2 दिसंबर को नाटकीय  अंदाज में विधायक ने भाई के साथ पुलिस कमिश्नर आवास में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उसके बाद एमएलए कोर्ट ने 20 दिसंबर तक के लिए रिमांड बढ़ा दी है. पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों को जेल भेज चुकी है. 


यह भी पढ़ें: केदारनाथ में खुलेगा अस्पताल, 25 जनवरी तक भरे जाएंगे एएनएम व नर्सिंग के रिक्त पद


महिला की जमीन पर अवैध कब्जे में हुई सजा


इरफान से मिलने के बाद अखिलेश यादव सिविल लाइंस में स्थित सपा नेता पिंटू ठाकुर के घर जाएंगे. वहीं कानपुर आने से पहले वह कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में पीड़ित बलवंत के परिवार से मुलाकात करेंगे. कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी से उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल महिला की झोपड़ी जलाए जाने के आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी जेल में है. वहीं उनके ऊपर जेल जाने के बाद तीन मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की इरफान सोलंकी से मुलाकात को लेकर सपा के कार्यकर्ता और नेता भी उत्साहित हैं.


कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलाकात के बाद इरफान सोलंकी प्रकरण में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए प्रेरित कर सकते हैं. वही सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी का कहना है कि अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भर जाएगा. वह एक बार फिर से संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इरफान सोलंकी के मामले में पुलिस ने विधायक के साथ ज्यादती की है.