Mankhurd Shivaji Nagar Result 2024: अबू आसिम आजमी ने लगाया जीत का चौका, जानें कितने वोटों से जीत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2526488

Mankhurd Shivaji Nagar Result 2024: अबू आसिम आजमी ने लगाया जीत का चौका, जानें कितने वोटों से जीत

Mankhurd Shivaji Nagar Result: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती जारी है. राज्य में कई हॉट सीटों में से एक मानखुर्द शिवाजी नगर है. जहां नवाब मलिक और अबू आज़मी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. सपा कैंडिडेट अबू आसिम आजमी ने चौथी बार जीत दर्ज की है.

Mankhurd Shivaji Nagar Result 2024: अबू आसिम आजमी ने लगाया जीत का चौका, जानें कितने वोटों से जीत

Mankhurd Shivaji Nagar Result: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मनखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी के नवाब मलिक और सपा के मौजूदा सांसद अबू आसिम आज़मी के बीच सीट पर नज़र है. महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को एक चरण में हुए थे. अबू आजमी ने चौथी बार जीत दर्ज कर ली है.

मानखुर्द शिवाजी नगर रिजल्ट 2024

मानखुर्द शिवाजी नगर महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह उपनगरीय मुंबई जिले में आता है और एक जनरल कैटेगरी की विधानसभा सीट है. यह मुंबई उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बनने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक का प्रतिनिधित्व करता है.

2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र की कुल जनसंख्या 4,17,349 है, जिसमें से 100% शहरी और कोई ग्रामीण आबादी नहीं है. यहां, अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 10.81% है, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 1.27% है.

मानखुर्द 2019 वोटिंग रिजल्ट 2024

2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू आसिम आज़मी 69,082 वोटों के साथ विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के विट्ठल गोविंद लोकरे को हराया, जिन्हें 43,481 वोट मिले. आज़मी की जीत 25,601 वोटों के अंतर से हुई, जो इस इलाके में समाजवादी पार्टी के लिए मजबूत समर्थन को दिखाता है. इस इलाके के मतदाताओं का भरोसा लंबे समय से सपा के साथ है. 

Trending news