प्रमोद कुमार/अलीगढ़: तालानगरी अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है. दो कारों की भिड़ंत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे 5 ग्रामीणों को पीछे से आ रही बस ने रौंद डाला. इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीण  और कार सवार सहित आठ लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए हैं. घायलों को नोएडा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है. ये हादसा टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने किया हादसे पर दुख व्यक्त
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम योगी ने जनपद अलीगढ़ में सड़क हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिए हैं. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.


अलीगढ़ में दूसरा बड़ा सड़क हादसा
रोड के किनारे टहल रहे पांच युवकों को कार ने रौंद दिया. तीन युवकों की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी कार चालक कार सहित फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. ये हादसा गोंडा थाना इलाके के नयावास गांव का है.


क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज दिनांक 24 तारीख को थाना टप्पल से सूचना प्राप्त हुई की दो कारों में एक्सीडेंट हो गया है, इस घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, सभी घायलों में से 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, शेष घायलों का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, घटना के संदर्भ में तहरीर प्राप्त करके मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है.


सीतापुर में ट्रक ने दुकानदारों को रौंदा


उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने पटरी दुकानदारों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बसस्टैंड के सामने हुआ. घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.  जिन्हें इलाज के लिए राजधानी लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. 


Etah Accident: एटा में भीषण सड़क हादसा, नहर में पलटी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत


Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर में ASI की 30 सदस्यीय टीम ने शरू किया सर्वे, मुस्लिम पक्ष का बहिष्कार   


WATCH: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में पार्किंग को लेकर दे-दनादन, लाठियों से हुए वार