प्रमोद कुमार/अलीगढ़: सावन का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में तमाम भोले के भक्त कावड़ लेकर अलीगढ़ पहुंचेंगे. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत अवैध रूप से और खुले में मीट बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कावड़ यात्रा को लेकर की जा रहीं तैयारियां - नगर स्वास्थ्य अधिकारी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री और शासन के दिशा-निर्देश के तहत तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाएंगी. यहां से कांवरिया गुजरेंगे, उन लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाएंगी और पंडाल लगाए जाएंगे, उन पंडालों में हमारी कोशिश है कि जीरो वेस्ट वाले रहे, यानी पॉलिथीन का प्रयोग ना हो, साफ सफाई की व्यवस्थाएं की जाएंगी.


उन्होंने बताया कि मीट दुकानदारों के लिए लाइसेंस हम लोग जारी नहीं करते है, हां मीट की एनओसी हमारे यहां से ली जाती है. हम लोग एनओसी इसलिए जारी करते हैं कि खुले में मीट ना बेचे, और गंदगी ना करें. हमारा प्रयास करते हैं कि मीट बेचने वालों के यहां गंदगी ना रहे, और खुले में मीट ना बेचें. शीशे के अंदर कवर करके मीट बेची जाए. इन बातों को ही देखने के बाद एनओसी हम लोग जारी करते है. 


खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
उन्होंने कहा, जो लोग खुले में मीट बेच रहे हैं, उन लोगों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे कि खुले में ना बेचे, खुले में बेचेंगे तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों के पास एनओसी नहीं है, उनकी सूचना एफडीए को दे दी जाएगी. एफडीए विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. 


4 जुलाई से हो रहा है सावन
सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से होगी और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. यानी इस बार भक्तों को भगवान शिव की उपासना के लिए कुल 58 दिन मिलने वाले हैं.