प्रमोद कुमार/अलीगढ़: तालानगरी अलीगढ़ में पुलिस ने ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले अवैध रूप से संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा है. ये छापेमारी अलग-अलग जगह पर की गई है.एक अभियुक्त समेत 12 महिला गिरफ्तार की गई हैं. इसके मास्टरमाइंड पति-पत्नी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें पूरा मामला
शहर के सिविल लाइन और गांधी पार्क थाना इलाके के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से संचालित होने वाले कॉल सेंटर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. क्वार्सी थाना इलाके में स्थित अवैध कॉल सेंटर से एक शातिर अभियुक्त समेत 7 महिला, गांधी पार्क थाना इलाके के गोपी मिल कंपाउंड, छर्रा अड्डे के पास चल रहे अवैध कॉल सेंटर से 5 महिला समेत टोटल 12 अभियुक्ताओं (महिलाओं) को गिरफ्तार किया है. 


आरोपियों के पास से बरामद हुआ बहुत सा सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कॉल सेंटरों में इस्तेमाल होने वाले CPU, मॉनिटर, माउस, Phone व काफी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. ये लोग ऑनलाइन शादी का झांसा देकर रुपये ठगने का कारोबार करते थे. दोनों जगहों पर संचालित होने वाले अवैध कॉल सेंटर की संचालिका मालती, पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी सुर सरोवर रमेश विहार थाना क्वार्सी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.



अवैध कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड पति-पत्नी
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना और गांधी पार्क थाना इलाके में चल रहे दो कॉल सेंटरों को पकड़ा गया है. जिसमें कार्यरत महिलाओं द्वारा विभिन्न पैकेजों का प्रलोभन देकर लोगों को ठगा जाता था  और उनको किसी भी प्रकार की कोई भी सर्विस नहीं दी जाती थी. इसमें टोटल  थाना सिविल लाइन में 8 अभियुक्तों को नगदी समेत कॉल सेंटर में प्रयुक्त सीपीयू, मॉनिटर, माउस, फोन व काफी मात्रा में अन्य उपकरण बरामद हुए है. साथ ही थाना गांधी पार्क इलाके में चल रहे अवैध कॉल सेंटर से 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सिम, मोबाइल और 45 हजार रुपए बरामद हुए हैं. इन दोनों कॉल सैंटरों की मास्टरमाइंड मालती और उनके पति देवेंद्र थे.


Agar News: आगरा के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दम घुटने से 3 की मौत


देखें वीडियो