प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे (Road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई. 300 की स्पीड में बाइक चलाने के दौरान उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. यूट्यूबर अगस्त्य अपनी रेसिंग बाइक से कल आगरा से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान उनकी (Youtuber Agastya Chauhan) बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से जा टकराई. हेलमेट भी यूट्यूबर की जान नहीं बचा सका. सिर में बेहद गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अगस्त्य चौहान देहरादून के कनॉट पैलेस का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा का जो 47 किलोमीटर का जो माइलस्टोन है, वहां पर यह दुर्घटना हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक,  यह सड़क हादसा अलीगढ़ के थाना टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. यूट्यूब पर अगस्त्य चौहान का PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसके करोड़ों व्यूअर और लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय प्रोफेशनल वीडियो बनाता था. बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी. इस दौरान वह बाइक चलाते हुए वीडियो भी बना रहा था. जब अगस्त्य ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलाई तो संभाल नही पाया. इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई. बताया यह भी जा रहा है उसके साथ उसके पांच अन्य साथी भी बाइक पर थे, जिनमें से 3 साथी टोल प्लाजा से दिल्ली की तरफ वापस लौट गए थे.


Anil Dujana Encounter: गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया


पुलिस ने दी जानकारी
अलीगढ़ के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने बताया की तीन मई को 9:30 बजे के आसपास हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. जांच में सामने आया कि घटना से थोड़ी देर पहले एक अन्य वीडियो भी बनाया गया था, जिसमें अगस्त्य ओवर स्पीड और 300 की स्पीड के बारे में बातें करते दिख रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों से भी बात की गई तो भी पता चला कि अगस्तय काफी तेजी से जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि अभी परिवार वालों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने अगस्त्य के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी. पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव को देहरादून ले गए.


शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया यह निर्देश, देखें Video