बेबस पिता ने लगाई मंत्री Smriti Irani से गुहार, परदेश से मंगा दो मेरे बेटे का शव!
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बेबस पिता ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, अमेठी से परिवार के पालन-पोषण के लिए एक युवक कमाने के लिए 2017 में सऊदी अरब गया था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
सतीश बरनवाल/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बेबस पिता ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, अमेठी से परिवार के पालन-पोषण के लिए एक युवक कमाने के लिए 2017 में सऊदी अरब गया था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. फिर अचानक एक दिन खबर आई कि उस युवक की सऊदी अरब में सहयोगी ने हत्या कर दी है. खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, पीड़ित पिता ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भेजकर बेटे के शव को मगवाने की अपील की है.
जगदीशपुर के वारिसगंज टाण्डा गांव का मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज के टाण्डा गांव का है. जहां, राजनारायन यादव पुत्र स्व. शिव बालक यादव ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि वर्ष 2017 में जंगबहादुर रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गया हुआ था. जहां, वह 7344 उदय इब्न उमर 2504 नखील रियाद 12385 नार्थ रिंग रोड में रहता था.
वह अलदकतूर अब्दुल अजीज अलबशर के यहां ड्राइवर का काम करता था. परिजनों ने सांसद स्मृति ईरानी को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाते हुए युवक के शव को लाने और दोषी सहयोगी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है.
Vastu Tips: परिवारिक कलह की वजह आपके घर के दरवाजे तो नहीं? वास्तुदोष की करें पहचान
हत्या से छिन गया परिवार का सहारा
पीड़ित पिता राजनारायन ने बताया कि बीते रोज रात में करीब 10 बजे फोन पर सूचना मिली कि मेरे पुत्र जंगबहादुर की पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सहयोगी ड्राइवर द्वारा हत्या कर दी गई है. यह खबर सुनते ही पिता के पैरो तले मानो जमीन खिसक गई. राजनारायन ने पुत्र की हत्या की जानकारी परिवार को भी दी. जिसके बाद परिवारीजन में कोहराम मच गया. वहीं, जंगबहादुर की हत्या से परिवार का सहारा छिन गया है.
खुशखबरी! मां वैष्णो देवी की यात्रा हुई और भी आसान, Indian Railways ने यात्रियों को दी ये सुविधा
दोषी पाकिस्तानी ड्राइवर को सजा दिलवाने की उठाई मांग
आपको बता दें कि पीड़ित राजनारायन यादव ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी से सऊदी अरब में जंगबहादुर यादव के शव को गांव वापस लाने की गुहार लगाई है. साथ ही दोषी पाकिस्तानी सहयोगी ड्राइवर को कठोर से कठोर सजा दिलवाए जाने की मांग की है. फिलहाल, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री स्मृति ईरानी इस मामले में क्या कदम उठाती हैं.
WATCH LIVE TV