अमेठी : यूपी  के अमेठी जिले में स्थित शाल्हापुर इन दिनों देश भर में अपनी पहचान बना रहा है. यहां बड़े पैमाने पर गुड़ तैयार किया जाता है. जामो से जगदीशपुर मार्ग पर स्थित ग्राम शाल्हापुर में इस समय ऑर्गेनिक गुड़ काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे तैयार होता है गुड़
गुड़ बनाने की प्रक्रिया सबसे पहले गन्ने की पेराई से शुरू होती है. इसके बाद निकले हुए रस को गरम कढ़ाहे में डाला जाता है. रस को साफ करने के लिए जिससे गुड़ काला ना पड़े जंगली भिंडी का प्रयोग उबलते हुए रस में किया जाता है. इस तरहतीन कढ़ाहे में होते हुए रस को गुड बनने की स्थिति तक पकाया जाता है. तीसरे कढ़ाहे में रस खूब पकने के बाद गुड़ बनने की स्थिति में आ जाता है. और उसको दूसरी जगह शिफ्ट करके कुशल कारीगर द्वारा चलाते रहते हैं.  इस तरह करते हुए एक समय ऐसा जाता है की गुड़ की शक्ल में दिखाई पड़ने लगता है. इसके बाद में उसको गुड़ के भेली के रूप में आकर दे दिया जाता है. अगर आप चाहे तो छोटे-छोटे टुकड़ों में भी काजू, मुनक्का ,काली मिर्च वगैरह डाल कर अपने हिसाब से भी छोटे-छोटे टुकड़े में भी बनवा सकते हैं. बताया जाता है कि काजू और मुनक्का गुड़ की डिमांड सबसे अधिक है.