केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निभाया अमेठी की छात्रा से किया वादा, ISRO भेजकर पूरा किया सपना
स्मृति ईरानी बीती 10 मई को गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गन भवानी धाम के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं. जहां संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर की छात्रा नीतू ने केंद्रीय मंत्री से इसरो जाने और वैज्ञानिक बनने की इच्छा जताई थी. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ``यह छात्रा इसरो जाना चाहती है, वैज्ञानिक बनना चाहती है. इस छात्रा को मैं अगले महीने स्वयं इसरो लेकर जाऊंगी.
सतीश/अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक स्कूल की छात्रा की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जाने की इच्छा इस तरह पूरी होगी. संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर की एक किसान की छात्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इसरो जाने की इच्छा जाहिर की थी. केंद्रीय मंत्री ने उसे विश्वास दिलाते हुए अपने साथ उसको इसरो ले जाने की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को इसरो ले जाने वाली हैं, जहां पूरा परिवार इसके लिए अमेठी सांसद का धन्यवाद कर रहा है और छात्रा के परिवार में खुशियों के साथ तैयारियां चल रही हैं.
बता दें कि स्मृति ईरानी बीती 10 मई को गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गन भवानी धाम के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं. जहां संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर की छात्रा नीतू टैबलेट लेने पहुंची थी. जहां स्मृति इरानी ने छात्रा नीतू मौर्या को टैबलेट देते हुए पूछा, ''तुम आगे क्या करना चाहती हो?'' तो नीतू ने कहा, ''मैं इसरो जाना चाहती हूं और वैज्ञानिक बनना चाहती हूं.'' इस पर, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''यह छात्रा इसरो जाना चाहती है, वैज्ञानिक बनना चाहती है. इस छात्रा को मैं अगले महीने स्वयं इसरो लेकर जाऊंगी.
''केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ''मैं छात्र-छात्राओं से अपील करना चाहती हूं कि वह जो कुछ करना चाहते हैं उसमे मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं. आखिर छात्रा नीतू वर्मा की इंतजार की घड़ियां आज खत्म हो जाएंगी. नीतू अपने देखें हुए सपनों को साकार करने के लिए इसरो के लिए रवाना होगी.