अमेठी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: गौरीगंज, जगदीशपुर और अमेठी का चुनावी रिजल्ट आपको मिलेगा यहां
Amethi Vidhansabha Chunav 2022 Result: यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनाव की मतगणना 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यूपी के अमेठी जिले में चौथे चरण में मतदान हुए थे. जिले में कुल 3 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी शामिल हैं.
Amethi Vidhansabha Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. कल, 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. अमेठी जिले में कुल 3विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी शामिल हैं.
लखनऊ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: सरोजनी नगर, कैंट समेत सभी 9 सीटों का यहां देखें रिजल्ट
जगदीशपुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Jagdishpur Vidhansabha Seat Ka Result)
अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी+ से सुरेश कुमार पासी, सपा+ रचना कोरी, बसपा से जितेंद्र कुमार सरोज और कांग्रेस से विजय पासी चुनावी मैदान पर हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सुरेश कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राधे श्याम को 16600 वोट से हराया था.
गौरीगंज विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Gauriganj Vidhansabha Seat Ka Result)
अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट पर भाजपा+ से चंद्र प्रकाश मिश्रा, सपा+ से राकेश प्रताप सिंह, बसपा से मोहम्मद फतेह बहादुर और कांग्रेस से शिव प्रसाद कश्यप चुनावी मैदान पर हैं. 2017 में समाजवादी पार्टी से राकेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26419 वोट से हराया था.
बदायूं विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022: बिसौली समेत जिले की सभी सीटों का रिजल्ट यहां देखें
अमेठी विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Amethi Vidhansabha Seat Ka Result)
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट पर भाजपा+ से राजेश्वर सिंह, सपा+ से अभिषेक मिश्रा, बसपा से मोहम्मद जलीस खां और कांग्रेस से रुद्र दमन सिंह प्रत्याशी हैं. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से गरिमा सिंह ने समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रसाद को 5065 वोट से हराया था.
2017 में अमेठी की 3 में से 2 सीट बीजेपी के पास
बता दें, 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, सपा के पास एक सीट आई थी.
WATCH LIVE TV