अखिलेश पर बरसे अमित शाह कहा- पूर्वांचल को मच्छर-माफिया दोनों से किया मुक्त, परिवारवाद पर लगाया विराम
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव रखने की बात कही. सुहेलदेव के नाम विश्वविद्यालय करने से अमित शाह ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं.
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के यशपालपुर आजमबांध में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव रखने की बात कही. सुहेलदेव के नाम विश्वविद्यालय करने से अमित शाह ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विदेशी आंक्रातांओ को खदेड़ने का काम महाराजा सुहेलदेव ने किया था. ऐसे में इस विश्वविद्यालय का नाम यही रखा जाएगा. केन्द्र सरकार ने 10 विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया था जो पूरा होता दिख रहा है. अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकार ने 70 वर्षों में 10 मेडिकल कॉलेज देने का काम किया था. आज सात वर्षों में 40 मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है. विश्वविद्यालय खुल जाने से आजमगढ़ व मऊ के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
यूपी को माफियाराज व मच्छरराज से मुक्त केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी को माफिया व मच्छर से मुक्त कर दिया है. 2017 से पहले प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद व तुष्टिकरण की राजनीति होती थी. सबको न्याय नहीं मिलता था. यूपी में परिवर्तन आया है. आज यूपी से माफिया चले गए. यहां कानून का राज है. हजारों करोड़ की भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले देश में कहीं धमाके होते थे तो आजमगढ़ का नाम आता था. यह जिला आतंकवादी गतिविधियों का अड्डा बना था. सपा की सरकार में कट्टरवादी नीतियों, आतंकवादियों के पनाहगाह के रूप में जाना जाता था. जिले में विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो जाने से यह जिला मां सरस्वती के मंदिर के रूप में जाना जाएगा.
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि चुनाव आते ही अखिलेश यादव को जिन्ना महान याद आने लगते हैं. पूरे देश में फैले कोविड काल में एक बार भी सुधि लेने नही आए होंगे. यह लोग जाति, पाति में लोगों को बांटकर दंगा कराना चाहते हैं.
WATCH LIVE TV