AMU प्रोफेसर से मांगी फिरौती, कार की बोनट पर तीन खोखा कारतूस रख सब पर लिखा परिवारवालों का नाम
मामला क्वार्सी क्षेत्र के सागर हाउसिंग कॉम्पलेक्स का है. यहां रहने वाले नवेद मुख्तार की पत्नी डॉ. शगुफ्ता मुईन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं.
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की प्रोफ़ेसर से फिल्मी अंदाज में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. प्रोफेसर के घर कारतूस रखकर करीब 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गई. उनके अपार्टमेंट में फिरौती के लिए लेटर और कारतूस मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद वारदात की परतें खुल है.
क्या है पूरा मामला?
मामला क्वार्सी क्षेत्र के सागर हाउसिंग कॉम्पलेक्स का है. यहां रहने वाले नवेद मुख्तार की पत्नी डॉ. शगुफ्ता मुईन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. प्रो. शगुफ्ता के पास अंजान नंबर से 10 लाख रुपये की फिरौती को लेकर फोन आ रहे थे. इसी बीच सोमवार को आरोपियों ने बड़ा ही फिल्मी प्लान बनाया. दरअसल, आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार के बोनट पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग को लेकर एक लेटर रखा. इसके साथ ही तीन खोखा कारतूस भी रखा था, जिन पर परिवार के सभी सदस्यों के अलग-अलग नाम लिखा था. वहीं, फिरौती न देने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी नवेद मुख्तार ने क्वार्सी पुलिस को दी और थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया.
गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी
इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. इसके बाद स्थानीय पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस की टीम एक्टिव मोड पर आ गई. बुधवार को रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना में प्रोफेसर के रिश्तेदार भी शामिल
वहीं, इस मामले में सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने बताया कि थाना क्वार्सी पर एक सूचना मिली थी कि एएमयू की एक प्रोफेसर के साथ उनके घर में एक पत्र भेजकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में ये तथ्य सामने आया है कि प्रोफेसर का ही एक रिलेटिव इस घटना में शामिल था. जिसने प्रोफ़ेसर से कुछ पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. इस बात का बदला लेने की नीयत से यह साजिश रची गई थी. इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
WATCH LIVE TV