Ankush Raja New Sawan Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंह अंकुश राजा (Ankush Raja) के भोजपुरी सावन गीत (Bhojpuri Sawan Geet 2022) को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अंकुश राजा फैंस के पसंद को देखते हुए नया भोजपुरी सावन गीत लेकर आ गए हैं. 'जनुआ बिया भक्ति में लीन' (Janua Biya Bhakti Me Leen) गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने को वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 'जनुआ बिया भक्ति में लीन' को अंकुश रजा ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को मुकेश मिश्रा ने लिखा है. आर्य शर्मा के निर्देशन में बना है, जबकि क्रियेटिव डायरेक्टर पंकज सोनी है और सिद्धार्थ गोस्वामी ने एडिट किया है. 


सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग में अंकुश रजा के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी गिरी नजर आ रही हैं. दोनों ही बाबा भोलेनाथ की भक्ती में लीन नजर आ रहे हैं. पल्लवी और अंकुश की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. अंकुश सफेद धोती और कुर्ता में भोले बाबा की पूजा करते हुए दिख रहे हैं.  'जनुआ बिया भक्ति में लीन' गाने को शनिवार को रिलीज किया गया है. इस गाने 130,278 लाख लोग देख चुके हैं. 


WATCH LIVE TV