नितिन श्रीवास्तव/ बाराबंकी: बिहार में सत्ता से भारतीय जनता पार्टी के बाहर होने के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी काफी गदगद है. सपा के नेता इन दिनों फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और लोंगो को पार्टी से जोड़ने में लग गए हैं. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में तो अभी सत्ता परिवर्तन की शुरुआत है, 2024 आने दीजिए परिवर्तन अपने आप पूरे देश में दिखाई पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह सपा का दुर्भाग्य रहा कि यूपी सरकार नहीं बना पाई, लेकिन उनके विधायक और मत प्रतिशत काफी बढ़ा है. ऐसे में आने वाला कल अखिलेश यादव का ही होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कही ये बड़ी बात 
बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान में जुटे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हम सबके नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर यह सदस्यता युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. यह सदस्यता अभियान 2024 में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत जुड़े नेता और नौजवान बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. पार्टी के नेता बूथ तक जाकर सदस्यता का खुद सत्यापन करेंगे. उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में भारी मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में हुआ है. भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के विधायक जीते हैं. यह हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम सरकार नहीं बना पाए हैं, लेकिन सपा के विधायकों की सीटें बढ़ी हैं. 


वहीं, बिहार में नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बनाने और भाजपा को सत्ता से बाहर करने पर गोप ने कहा कि बिहार का जो परिवर्तन है. मैं नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी साथियों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपना सरकार को रोकने का काम किया है. नीतीश कुमार ने भाजपा को सत्ता से बाहर किया है. गोप ने कहा कि बिहार तो अभी शुरुआत है. 2024 आने दीजिए परिवर्तन अपने आप सभी को पूरे देश में दिखाई पड़ेगा. 


VIRL VIDEO: खेसारी लाल यादव-शिल्पी राघवानी के Bhojpuri Song पर पिंक साड़ी में देसी गर्ल ने किया धांसू डांस