Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे वाले जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना है. ऐसी योजनाओं की मदद से सरकार लोगों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आर्थिक मदद भेजती है. इसी तरह केंद्र सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए भी सरकार लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाती है. आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप इस योजना से जुड़ सकते हैं और कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है अटल पेंशन योजना? 
अटल पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 साल के लोग ले सकते हैं. इसमें आपको हर महीने महज 210 रुपये की राशि जमा करनी होती है. वहीं, जब आपकी उम्र 60 साल हो जाती है, तो उसके बाद आपको पेंशन के रूप में हर महीने 5000 रुपये मिलते हैं. इस योजना के तहत इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.


यह भी पढ़ें: ताजमहल बनाने के लिए शाहजहां ने सफेद मार्बल को ही क्यों चुना? इसकी वजह भी ताज की तरह है खास 


क्या है योग्यता?
1. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. 
2. आपकी उम्र 18 से 40 साल के होनी चाहिए. 
3. आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आपके आधार से लिंक हो.
4. आप पहले से अटल पेंशन योजने के लाभार्थी ना हों. 
5. आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.   


यह भी पढ़ें: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, दिन में सिंचाई से गेहूं की फसल को हो रहा नुकसान, की ये मांग


कैसे करें आवेदन? 
1. अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा.
2. इसके बाद आप अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपने आधार कार्ड की जानकारी यहां दर्ज करें.
4. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा.  
5. अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी. 
6. बैंक अकाउंट वेरिफाई किए जाने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा. 
7. अब आपको प्रीमियम जमा करने और नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी होगी. 
8. फिर ई-साइन सबमिट करने के बाद इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.


WATCH LIVE TV