प्रयागराज: प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के ख‍िलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. ईडी, माफिया अतीक अहमद की संपत्तियां जब्त करेगी. इसके ल‍िए प्रयागराज, यूपी समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की संपत्तियों की जुटाई जानकारी जा रही है. इसके अलावा अतीक के 12 बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली गई है. माफ‍िया अतीक अहमद इस समय गुजरात के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेल में बंद अतीक से ईडी ने की पूछताछ
मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज मामले में पूछताछ करने के लिए ED की प्रयागराज यूनिट ने अहमदाबाद के साबरमती जेल में माफिया अतीक से पूछताछ की. अतीक से अधिकारियों ने अर्जित संपत्ति, बैंक खातों से हुए लेनदेन, कंपनी और उससे जुड़े लोगों समेत सहयोगियों के बारे में लंबी पूछताछ की. प्रयागराज समेत प्रदेश भर के कई शहरों की चल-अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल की. 


ईडी के सामने रोने लगा माफ़िया अतीक
माफ़िया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की अकड़ अब ढीली पड़ती नजर आ रही है. कभी दूसरों को अपनी खौफ से रुलाने वाला अतीक अहमद अब ईडी के सामने रोने लगा है. साबरमती जेल में ईडी से पूछताछ के दौरान माफ़िया अतीक के आंखों में आंसू आ गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक करीबियों पर बर्बाद करने का आरोप लगाकर रोने लगा. रोते हुए उसने कहा कि मेरा घर ढहा दिया गया, मेरे बच्चे बेघर हो गए.


गौरतलब हो कि यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार (Yogi Government) गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की करीब 355 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त कर चुकी है. बीएसपी सरकार में अतीक के कार्यालय पर बुल्डोजर चला, मगर योगी सरकार में दफ्तर ही नहीं बल्कि बिना नक्शा पास कराए बनाए गए घर को भी ढहा दिया गया.


कानपुर-मथुरा दौरे पर सीएम योगी, मेट्रो ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी तो ब्रज उत्सव में लगाएंगे चार चांद


छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया सीमा का दौरा


WATCH LIVE TV