विशाल सिंह/प्रयागराज: अतीक अहमद ने जिस खतरे का डर जताया था उसका ब्लू प्रिंट पुलिस को मिल गया है. पुलिस पूछताछ में अतीक ने बताया था कि उसके करीबियों के दगाबाजी करने पर दुश्मनों की तादाद ज्यादा हो गयी थी. दुश्मनों की तादाद ज्यादा होने पर अतीक ने शाहिस्ता, असद और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा प्लान बनाया था. कसारी मसारी इलाके को मैप के जरिये 8 भागों के सुरक्षा कवच में बांटा गया था. Zee मीडिया के पास उस नक्शे की mega exclusive कॉपी है. जेल में बंद अतीक अहमद नक्शे के जरिये अपने परिवार की सुरक्षा करता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरक्षा का 8 घेरा ( super exclusive)


1-अतीक ने अपने परिवार को जहां रखा हुआ था उस इलाके को बिल्कुल सेन्टर में रखा ताकि सुरक्षा घेरा न टूटे और कोई सीधे उसके परिवार तक न पहुंचे. गुलाबी वाले कॉलम में उसका पूरा परिवार और उसके बिल्कुल अगल-बगल पीले वाले कॉलम में उसके सबसे ज्यादा वफादार लोग.


2-गद्दी समुदाय से जुड़े लोगों के अलावा इस पूरे इलाके में किसी को भी रहने की इजाजत नही थी.


3-हर 2 मकान छोड़कर cctv कैमेरे लगवाए थे जो चौराहों से होते हुए गलियों तक की फुटेज अतीक के घर तक पहुंचने तक दिखाते इसका कंट्रोल रूम साबिर संभालता था.


4-रोजाना सुबह और शाम ड्रोन से एक बार समय बदल-बदल कर पूरे एरिया की निगरानी होती थी.


5-आसपास के पूरे इलाके में हर 3 मकान के बाद अतीक का कोई न कोई गुर्गा रहता था जो परिवार की पूरी रक्षा करता था.


6-इसके साथ ही उस इलाके को ऐसा मकानों से सील किया गया जिसमें केवल उसके घर तक एक ही एंट्री पॉइंट का रास्ता था.


7-इसके साथ ही हथियार पैसा रखने वाले उसके खास गुर्गों के परिवार को कासरी मसारी तक 5 किलोमीटर तक फैला दिया था.


8-इन मकानों के आसपास हमेशा 8-8 घंटे की मुखबिरों की ड्यूटी लगती थी जो अतीक को हर एक update देते थे.


अतीक का जलवा देखकर उसका गैंग जॉइन करना चाहता था, हत्या के आरोपी लवलेश ने किया खुलासा
Sambhal: अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई- पढ़ें किस कैबिनेट मंत्री ने लगाए ये आरोप